भरतपुर. मिड डे मील के ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 16 हजार की रिश्वत मांगना अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और बाबू को भारी पड़ गया. जयपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया (ACB arrested two officials in bribe case) है. आरोपी परिवादी से मार्च 2022 से हर माह बिल पास करने की एवज में 12% रिश्वत राशि हड़प रहे थे.
एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि परिवादी ने जयपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश के खिलाफ बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को 16 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया.