राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेवर केंद्रीय कारागृह में कुख्यात अपराधी पंकज ने किया जेलर पर जानलेवा हमला - saver central jail bharatpur

भरतपुर की सेवर केंद्रीय कारागृह में एक कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा ने जेलर कैलाश चंद पर हमला कर दिया. जिसके बाद जेलर में सेवर थाने में केस दर्ज करवाया है. जेल प्रशासन अपराधी को किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने वाला है.

bharatpur news,  rajasthan news
सेवर केंद्रीय कारागृह में कुख्यात अपराधी पंकज ने किया जेलर पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 8, 2021, 1:48 AM IST

भरतपुर.सेवर केंद्रीय कारागृह में बंदियों के पास मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिलना आम बात हो गई है. लेकिन अब जेल में बंद अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. शनिवार शाम करीब 4 बजे तो जेल में बंद एक अपराधी ने हद ही कर दी. झगड़ते अपराधियों को समझाइश करने पहुंचे जेलर पर एक अपराधी ने जान लेवा हमला कर दिया. लेकिन वहां मौजूद अन्य जेलकर्मियों ने तुरंत अपराधी को पकड़ा और जेलर को उसके कब्जे से झुड़ाया. जेलर कैलाश चंद शर्मा ने थाना सेवर पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल

जेलर ने रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार शाम करीब चार बजे जेल के वार्ड संख्या -4 में बंदी पंकज शर्मा और कृष्णा ठाकुर आपस में झगड़ पड़े. प्रहरी की सूचना पर जेलर अन्य जेलकर्मियों के साथ बंदियों से समझाइश करने लगा, तो अचानक बंदी पंकज शर्मा ने हमला बोल दिया. अपराधी पंकज ने जेलर का कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौच करने लगा. हाथ से मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद अन्य जेल कर्मियों ने अपराधी को तुरंत पकड़ा और जेलर को अपराधी से छुड़ाया.

घटना के संबंध में थाना सेवर पुलिस ने बंदी घीया मंडी चौक बाजार मथुरा यूपी निवासी 40 वर्षीय पंकज शर्मा पुत्र अशोक शर्मा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से जेलर पर हमला करने का मामला दर्ज कर जांच एएसआई राधाकिशन को सौंपी है.

कुख्यात अपराधी है पंकज शर्मा

जानकारी के अनुसार हमलावर बंदी पंकज शर्मा कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ लूट, फिरौती, डकैती आदि के करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं. सेवर जेल में ही मोबाइल आदि मिलने और बंदियों के साथ झगड़ा करने आदि के करीब आधा दर्जन मामले सेवर थाना पुलिस में दर्ज हैं. बीते करीब 8 साल से ये अपराधी सेवर जेल में बंद है. वहीं सेवर जेल अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पंकज शर्मा झगड़ालू किस्म का कुख्यात अपराधी है. काफी लंबे समय से जेल में बंद है. जेलर पर हमले को लेकर सेवर थाना में बंदी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. जेल हेड क्वाटर को इसे अन्य किसी जेल में शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details