भरतपुर.सेवर केंद्रीय कारागृह में बंदियों के पास मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिलना आम बात हो गई है. लेकिन अब जेल में बंद अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. शनिवार शाम करीब 4 बजे तो जेल में बंद एक अपराधी ने हद ही कर दी. झगड़ते अपराधियों को समझाइश करने पहुंचे जेलर पर एक अपराधी ने जान लेवा हमला कर दिया. लेकिन वहां मौजूद अन्य जेलकर्मियों ने तुरंत अपराधी को पकड़ा और जेलर को उसके कब्जे से झुड़ाया. जेलर कैलाश चंद शर्मा ने थाना सेवर पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल
जेलर ने रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार शाम करीब चार बजे जेल के वार्ड संख्या -4 में बंदी पंकज शर्मा और कृष्णा ठाकुर आपस में झगड़ पड़े. प्रहरी की सूचना पर जेलर अन्य जेलकर्मियों के साथ बंदियों से समझाइश करने लगा, तो अचानक बंदी पंकज शर्मा ने हमला बोल दिया. अपराधी पंकज ने जेलर का कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौच करने लगा. हाथ से मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद अन्य जेल कर्मियों ने अपराधी को तुरंत पकड़ा और जेलर को अपराधी से छुड़ाया.