भरतपुर.शहर में सेवर थांना प्रभारी अरुण चौधरी ने रविवार को अंतर्राजीय वाहन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिससे चोरी गए एक ट्रैक्टर और बाइक भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
वाहन चोर गिरोह का आरोपी गिरफ्तार इस गैंग के बदमाशों के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज है. 21 फरवरी की रात में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक ठेकेदार के यार्ड से गिरोह के बदमाशों ने ट्रैक्टर और मोटर साइकिल दीवार तोड़कर चोरी कर फरार हो गए थे और मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले. उसमे चोरी कर ले जाते हुए सभी बदमाशों की पहचान की गई थी.
पढ़ें-हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी के मुताबिक एक यार्ड से ट्रैक्टर और बाइक की चोरी हुई थी, जिसके बाद टीम गठित की गई और आरोपियों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान आशिन, निवासी गांव कावान का वास, थाना खोह के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ राजस्थान के कई जिलों और हरियाणा के जिलों के कई थानों में वाहन चोरी के अनेकों मामले दर्ज है. इसके अलावा इस गैंग का सरगना सकील जो अभी फरार है, जिसके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई थानों में कई संगीन मामले दर्ज है. पुलिस ने 4000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा है, उसकी तलाश की जा रही है.