राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का गणित, 1 महीने में 25% तक बढ़ गया खानपान का बजट, अब आम जनता को बजट से उम्मीद - महंगाई

बढ़ती महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है. बीते एक महीने में खानपान के बजट में 25% तक की बढ़ोतरी हुई है. अब जनता को 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से आस है.

आम बजट 2020, bharatpur latest news, केंद्र सरकार
1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020

By

Published : Jan 19, 2020, 1:26 PM IST

भरतपुर.बढ़ती हुई महंगाई ने आम जनता की रसोई का गणित बिगाड़ दिया है. बीते एक माह की बात करें तो बढ़ती महंगाई के चलते घर के खानपान के बजट में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है. नमक,मिर्च से लेकर दाल, सब्जी, तेल, रिफाइंड हर खाद्य सामग्री पर 20 से 25% तक के दाम बढ़ गए हैं.

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020

ऐसे में गरीब तबके से लेकर निम्न मध्यम वर्ग तक के लोगों के लिए महंगाई बड़ी परेशानी बनी हुई है. केंद्र सरकार की ओर से 1 फरवरी को जारी किए जाने वाले बजट से भी लोगों को काफी उम्मीद लगी हुई है. ईटीवी भारत ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर महिलाओं और व्यवसायी से बात कर हालातों के बारे में जानकारी जुटाई.

सभी खाद्य पदार्थों के दामों में 25% की बढ़ोतरी

पढ़ें- राजस्थान री आस: आम बजट 2020 से युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को ये हैं उम्मीदें

दाल 'गलना' हुआ मुश्किल

भरतपुर शहर में पटेल मंडी क्षेत्र में जब यहां के व्यवसायियों से घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमतों के बारे में बात की गई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. व्यापारियों ने बताया, कि बीते करीब एक से डेढ़ माह के दौरान ही घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में करीब 20 से 25% तक की बढ़ोतरी हुई है. एक माह पहले सभी दाल 70 से 80 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध थी, लेकिन अब इनकी कीमत 100 रुपए तक पहुंच गयी है.

दालों के बढ़े दाम

गेहूं पर भी महंगाई की मार

गेहूं आज गरीब से लेकर अमीर तक हर किसी के घर की सबसे पहली जरूरत है. लेकिन बीते एक-डेढ़ माह के दौरान गेहूं भी महंगा हो गया. जब साईं वरुण कुमार ने बताया, कि 50 किलो का गेहूं का कट्टा करीब एक माह पहले 1000 से 1100 रुपए तक में आता था, लेकिन अब इसकी कीमत 1200 रुपए पर पहुंच गई है.

वहीं, सीजन के बावजूद सब्जियां भी अभी तक महंगाई के शिखर पर हैं. सर्दियों में पैदा होने वाली गाजर, मूली, गोभी, मटर जैसी सब्जियां भी अभी काफी महंगी बिक रही हैं. हालांकि अब प्याज का भाव जरूर 100 रुपए से 50 रुपए प्रति किलो पर उतर आया है.

पढ़ें- राजस्थान री आस: किसान मांगे लागत का दो गुना मूल्य, बाहर से अनाज की खरीद भी हो बंद

एक माह में यूं बढ़ी महंगाई

  • दाल ( सभी प्रकार की)- 80 रुपए से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो
  • रिफाइंड - 85 रुपए से बढ़कर 100 रुपए प्रति लीटर
  • सरसों का तेल - 90 रुपए से बढ़कर 105 रुपए प्रति लीटर
  • मिर्च -180 रुपए से बढ़कर 240 प्रति किलो
  • धनिया - 160 रुपए से बढ़कर 200 रुपए प्रति किलो

बजट से बड़ी उम्मीदें

केंद्र सरकार की ओर से 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. जिसको लेकर आम जनता काफी उम्मीद लगाए बैठी है. जनता को केंद्र सरकार से उम्मीद है, कि वह आम बजट में महंगाई से निजात दिलाने का कोई रास्ता जरूर निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details