भरतपुर.कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों का रोजगार पूरी तरह से ठप हो चुका है. लोगों के सामने भूखे मरने तक की नौबत आ गई है. ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है. अब केवल 8 रुपए में जरूरतमंदों को खाना मिल सकेगा. इस स्कीम का नाम सरकार ने 'इंदिरा रसोई' योजना रखा है. गुरुवार यानी 20 अगस्त से ये सुविधा प्रदेश में शुरू हो जाएगी. इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब तबके के लोग, जो एक समय का भी खाना अपने लिए नहीं जुटा पा रहे हैं, उन्हें आसानी से खाना मिल सकेगा.
कल से राज्य में शुरू होगी इंदिरा रसोई 100 करोड़ रुपए खर्च कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार इस योजना पर हर साल 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने निर्देश दिए थे कि योजना के संचालन में सेवाभावी संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए थे कि वे जल्द से जल्द ऐसी संस्थाओं का चयन करें. साथ ही, रसोई के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन भी करें. ऐसी संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए, जो निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हों. मुख्यमंत्री ने भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए थे.
भरतपुर में इन जगहों पर शुरू होगी रसोई
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत का संकल्प है कि पूरे राजस्थान में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. इसके लिए पूरे राज्य में इंद्रा रसोई योजना का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसके तहत भरतपुर नगर निगम में 5 'इंदिरा रसोई' और 11 नगर पालिका में 1-1 'इंदिरा रसोई' की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत मात्र 8 रुपए में दिन का खाना और रात का खाना मिल सकेगा.
खाना मिलने का समय निर्धारित
कलेक्टर ने बताया कि दिन का खाना सुबह 8:30 से 1 बजे तक मिलेगा और रात का खाना शाम 5 बजे से 8:30 तक मिलेगा. नगर निगम में एक रसोई से 300 थाली से ज्यादा खाना लोगों को मिल सकेगा. वहीं नगर पालिका की रसोई में 150 थाली तक का खाना मिलेगा. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. 'इंदिरा रसोई' ऐसे स्थानों पर रहेगी, जहां आमजन आसानी से पहुंच सकें.
यह भी पढ़ें:प्रथम पूज्य के दरबार में सजी मोदक झांकी...भक्त इस बार करेंगे ऑनलाइन दर्शन
खास बात ये रहेगी कि कोई भी व्यक्ति जब चाहे संस्था द्वारा थालियों का भुगतान कर 'इंदिरा रसोई' द्वारा किसी को भी खाना खिला सकता है. इसके लिए 'इंदिरा रसोई' पर उस व्यक्ति का चार्ट लगाया जाएगा. इस रसोई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.