राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय सेना का सैनिटाइजेशन राइड, RBM अस्पताल में मरीजों को वितरित किया भोजन - Bharatpur News

भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में शनिवार को सैनिटाइजेशन राइड का आयोजन किया गया. इसके तहत परिसर का सैनिटाइजेशन और मरीजों को भोजन वितरित किया गया.

RBM District Hospital,  Sanitization Ride in Bharatpur
भारतीय सेना का सैनिटाइजेशन राइड

By

Published : May 15, 2021, 3:02 PM IST

भरतपुर. भारतीय सेना एवं नगर निगम भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन राइड का आयोजन किया गया. इसके तहत अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन वितरित कराया गया. साथ ही अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन करवाया गया.

भारतीय सेना का सैनिटाइजेशन राइड

पढ़ें- नगर निगम जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराएगा निशुल्क भोजन, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में आम कोरोना मरीजों के साथ ही भारतीय सेना के कोरोना संक्रमित जवानों और एक्स-आर्मी मैन का भी उपचार किया जा रहा है. इसी को देखते हुए भारतीय सेना की ओर से नगर निगम के सहयोग से जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन राइड का आयोजन किया गया.

इसके तहत भारतीय सेना की ओर से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एवं सामान्य मरीजों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया. वहीं अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन भी किया गया. इस अवसर पर नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, भारतीय सेना के अधिकारी, आरबीएम अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी और कई पार्षद मौजूद थे.

जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएगा निशुल्क भोजन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देश पर नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. भोजन की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 05644-222493 पर सूचना देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details