राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस...वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

इस साल देश 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. साल 1947 में इसी दिन भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था. देश को आजादी दिलाने में कई महापुरुषों ने बलिदान दिया था. वहीं, महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

independence day celebrated in sirohi, independence day celebrated in barmer, independence day celebrated in bharatpur

By

Published : Aug 15, 2019, 5:11 PM IST

सिरोही.जिला मुख्यालय स्थित अरविंद पवेलियन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 38 प्रतिभाओं को प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने शहीद की पत्नियों को भी सम्मानित किया.

सिरोही में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

वहीं, उत्कृष्ट प्रतिभाओं में एनसीसी की ध्रुविका राठौड़ को भी सम्मानित किया गया. ध्रुविका दिल्ली राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल हुईं थी. इस मौके पर समारोह में जिला कलेक्टर सुरेंद्र सोलंकी, एसपी कल्याणमल मीणा, विधायक संयम लोढ़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः माउंट आबू पालिका अध्यक्ष ने काम नहीं होने पर उठाया अनोखा कदम

भरतपुर के नदबई में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
उपखंड मुख्यालय नदबई में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नदबई परिसर में आन-बान-शान के साथ धूमधाम से मनाया गया. समारोह में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि एसडीएम विनोद कुमार मीणा और विधायक जोगेन्द्र अवाना द्वारा किया गया.
समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान, गार्ड ऑफ ऑनर, सामूहिक मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किए. समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंः देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचता है तो पूरा देश एक है : विश्वेन्द्र सिंह

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बालमुकुंद बिहारिया, विकास अधिकारी शिव सिंह पोसवाल, बीइइओ साहब सिंह थानाधिकारी, राम किशन यादव, नगर पालिका ईओ सौरभ जिंदल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी गरिमा उपाध्याय, नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय जैन, सुगड सिंह पूर्व सरपंच लुहासा, संजय उपाध्याय पार्षद सहित कई लोग मौजूद रहे.

बाड़मेर में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

बाड़मेर के शिव में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
शिव उपखंड़ क्षेत्र में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सरकारी और निजी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया. उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित हुआ. उपखंड अधिकारी प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया.

इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली फिर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. उपखंड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 लोग सम्मानित हुए. शिव ब्लॉक में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 8 छात्र-छात्राएं भी सम्मानित हुए. इस प्रकार उपखंड स्तर पर कुल 29 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details