भरतपुर.पूरे देश में महिलाएं जहां अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखी हुई है, वहीं एक महिला अपने पति से परेशान होकर धरने पर बैठ गई है. साथ ही महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे उसके पति के घर जाना है लेकिन उसका पति उसे घर में नहीं रखता है और उसके साथ मारपीट कर घर से भगा देता है.
पति के खिलाफ ही धरने पर बैठी महिला पीड़ित महिला सुनीता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसने साल 2016 में दूसरी शादी लखन सिंह नाम के व्यक्ति से की थी. जो भरतपुर के दीयावली गांव मे रहता था. शादी के कुछ साल बाद ही लखन उसके साथ मारपीट करने लगा और उसको घर से भगा दिया.
पढ़ेंः भरतपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का VIDEO VIRAL
साथ ही सुनीता ने बताया कि वह जब भी अपने पति लखन के घर जाती है तो गांव वाले उसको गांव मे नहीं घुसने देते है. क्योंकि वह दूसरी जाति की है. वहीं अब उसके पति ने भी सुनीता को रखने से इनकार दिया है और हर दिन उसके साथ मारपीट करता है. लेकिन उसके बाद भी सुनीता अपने पति के घर जाना चाहती है.
सुनीता ने बताया इतना होने के बाद भी उसने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है क्योंकि वह चाहती है कि वह अपने पति के साथ रहे. सुनीता के पहले पति से तीन बच्चे है. बता दें कि सुनीता जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रही है कि उसे पुलिस सुरक्षा के साथ उसके पति के घर छोड़ा जाए ताकि वह अपनी आगे की जिंदगी अपने पति के साथ सुख से काट सके.