भरतपुर. जिले के दौरे पर आए मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के कारण कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है.
मंत्री महेश जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए पूर्ण तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विभागों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में विभागों ने अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन किया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रखने की उम्मीद जताई.
पढ़ें-कैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video
उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना करें, जिससे आमजन में भी अच्छा संदेश पहुंचे. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से कार्य किया है. उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले में कोरोना प्रबंधन का जो कार्य किया गया है, उसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आगे भी जारी रखा जाए. साथ ही कहा कि कोरोना के टीकाकरण के सम्बंध में निर्देश दिए कि 45+ आयुवर्ग के प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन किया जाना सुनिश्चित करें.
जिला प्रभारी जोशी ने कहा कि कोरोना काल में श्रमिकों के रोजगार की समस्या को देखते हुए मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन कर आर्थिक सहायता प्रदान करें. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जहां भी पेयजल की समस्या है, वहां राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के माध्यम से पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें. साथ ही गर्मी के मौसम में खराब हैण्डपंपों की मरम्मत का कार्य जारी रखा जाए.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को कहा कि एनएफएसए के पात्र परिवारों को राशन का नियमित वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने आमजन से स्वअनुशासन जैसे कि मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाने की अपील की. साथ ही कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का स्थायी उपाय है. इसलिए लोग अपना और अपनों को सुरक्षित रखने के लिए अवश्य वैक्सीनेशन करवाएं