कामां (भरतपुर).कामां थाने से हत्या के मामले में 23 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस सहित मुंगास्का गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया है. मामले के खुलासा कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए किया.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर में 23 साल पहले जुरहरी निवासी गुलशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसके बाद पहाड़ी थाने के कांस्टेबल जगदीश को मुखबिर से सूचना मिली और वह आरोपी के पीछे लग गया. उसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ मुंगास्का गांव में दबिश देकर वांछित कुख्यात अपराधी मोहम्मद खान पुत्र जुम्मे खान जाति मेव उम्र 50 साल निवासी मूसेपुर हाल निवासी मुंगास्का थाना पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: 2 सिपाहियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
23 साल से अलग-अलग जगह रहता था आरोपी
आरोपी कुख्यात बदमाश हत्या के बाद से ही अलग-अलग जगह छिपकर रह रहा था, जिसमें अकबरपुर थाना पुनहाना हरियाणा और ग्राम ककराली थाना सदर अलवर में छिपा हुआ था. कुछ दिन से आरोपी पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव मुंगास्का में आकर रहने लगा था, जिसकी भनक कांस्टेबल जगदीश को लग गई और उसने आरोपी की सभी सूचनाएं एकत्रित कर कामां डीएसपी प्रदीप यादव और पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता को दी. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.