भरतपुर. लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला ने गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ हुए झगड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह वाक्या उस समय हुआ, जब उसका प्रेमी से झगड़ा हो गया था. तभी महिला कमरे के अंदर घुस गई और फांसी लगा ली. वहां खड़े प्रेमी ने तुरंत भागकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कमरे का गेट गैस कटर से काटकर खोला गया.
भरतपुर में महिला ने लगाई फांसी मामला कोतवाली क्षेत्र में जैन मंदिर के पास का है. यहां 28 साल महिला मंजू देवी अपने पति से तलाक के बाद दो बच्चों को लेकर किराए के मकान में रह रही थी. वह बिजलीघर चौराहे स्थित रिलायंस मॉल में काम करती थी. जहां उसकी दोस्ती सहयोगी कर्मचारी यतीश प्रजापत से हो गई. दोनों दिसंबर 2017 से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर : रोड पर खड़े व्यक्ति को बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर... हादसे में एक की मौत
मृतक मंजू देवी ने पहले अपने बच्चों को स्कूल भेजा और फिर खुद भी तैयार होकर जॉब पर आ गई. जहां उसके पास किसी का फोन आया तो सहयोगी प्रेमी और उसके बीच उस फोन कॉल को लेकर विवाद हो गया. जहां मृतक मंजू मॉल छोड़कर अपने कमरे पर चली गई. प्रेमी भी उसके साथ लड़ते हुए चला गया. जहां कमरे पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. तभी वह कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर घुस गई और फांसी लगा ली.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में भी विराजते है बाबा केदारनाथ, ऐसा रहस्य जिसे सुनते ही हो जाएंगे दंग
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरबाजा काटकर शव को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शादी अलवर के कठूमर निवासी फूल सिंह के साथ हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था.