राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब बिना पॉलिटेक्निक और ITI किए ही मिल सकेगा रोजगार, स्कूली पढ़ाई के साथ ही स्टूडेंट्स को दे रहे प्रशिक्षण - Bharatpur National School Skills Development

भरतपुर के मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकंडरी विद्यालय में नेशनल स्कूल स्किल्स डेवलपमेंट की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स को स्किल्स ऑन व्हील्स वेन के जरिए 12 ट्रेड का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया.

भरतपुर विद्यार्थियों वसायिक प्रशिक्षण  Bharatpur news
स्कूली विद्यार्थियों को दिया जा रहा व्यावसायिक प्रशिक्षण

By

Published : Nov 29, 2019, 5:21 PM IST

भरतपुर.अब स्टूडेंट को 12वीं पास करने के बाद तकनीकी नॉलेज के लिए पॉलिटेक्निक और ITI की पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार अब 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को स्कूली शिक्षा के दौरान ही व्यावसायिक शिक्षा भी दे रही है. नेशनल स्कूल स्किल्स डेवलपमेंट की ओर से प्रदेश के 905 स्कूलों के स्टूडेंट्स को 'स्किल्स ऑन व्हील्स' के जरिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में भरतपुर के मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकंडरी विद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया. जिसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले के स्टूडेंट्स को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया.

बिना पॉलिटेक्निक और ITI किए मिलेगा रोजगार

स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रमाण पत्र
9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को कृषि, आईटी, हेल्थ केयर, ब्यूटी, ट्रैवल, टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, रिटेल समेत 12 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया. स्टूडेंट्स को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. 12वीं कक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स का रोजगार कार्यालय के जरिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुरः प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, हल्के-फुल्के हुए विरोध

पुणे से लद्दाख तक जाएगी स्किल्स ऑन व्हील्स

नेशनल स्कूल स्किल्स डेवलपमेंट की ओर से बच्चों में स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्किल्स ऑन व्हील्स नाम की बस चलाई जा रही है, जिसके जरिए व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी दी जा रही है. ये बस पुणे से लद्दाख तक जाएगी. राजस्थान में जयपुर, कोटा के बाद ये बस भरतपुर पहुंची.

905 विद्यालयों में पाठ्यक्रम संचालित
प्रदेश के 905 सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ा पाठ्यक्रम संचालित है. 12वीं कक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षित विद्यार्थियों को रोजगार मेला के जरिए नजदीकी इंडस्ट्रीज एरिया में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. प्रदेश के स्कूलों में करीब 1 लाख 23 हजार बच्चे रोजगार परक शिक्षा ले रहे हैं. कंपनी के साथ सरकार का एमओयू है. रोजगार मेलों के जरिए प्रशिक्षित विद्यार्थियों में से करीब 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details