राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर, जुलूस निकाल कर धारा 144 की धज्जियां उड़ा रहे प्रत्याशी - निकाय चुनाव न्यूज

भरतपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है. इस दौरान राम मंदिर फैसले के बाद लगी धारा 144 की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही हैं. प्रत्याशी बगैर अनुमति के समर्थकों को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ वोट मांगते घूम रहे हैं.

Bharatpur Municipal Corporation Election, भरतपुर न्यूज

By

Published : Nov 11, 2019, 7:36 PM IST

भरतपुर.शहर में नगर निगम चुनावों की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपने अपने जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. कुछ प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थकों को लेकर वोट मांगते घूम रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल चुके हैं. चुनाव चिन्हों को लेकर प्रत्याशी जुलूस निकाल रहे हैं.

जुलूस निकाल कर धारा 144 की धज्जियां उड़ा रहे प्रत्याशी

इस दौरान राम मंदिर को लेकर लगी धारा 144 की भी खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भरतपुर नगर निगम में 65 वार्ड हैं. जिसमें से कुछ प्रत्याशी तो जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद जुलूस निकाल रहे हैं. वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई अनुमति नहीं है. वे बगैर अनुमति के सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ अपने अपने वार्डों में घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है और ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. सोमवार को वार्ड नंबर 33 में तारा जाटव नाम के निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने वार्ड में चुनाव प्रचार के लिए जुलूस निकाला. जिसमें समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर खूब डांस किया. लेकिन जब प्रत्याशी से पूछा कि क्या उनके पास ढोल नगाड़ों के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति है. तो वे आई एम सॉरी कह कर निकल लिए.

पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर

वहीं जब इस बारे में एसडीएम संजय गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अनुमति लेने के लिए आ रहा है. उसको 2 घंटे के अंदर अनुमति दी जा रही है. लेकिन बिना अनुमति के जो भी प्रत्याशी जुलूस निकालता है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details