भरतपुर.मेडिकल कॉलेज भरतपुर में मेस संचालित कर रहे ठेकेदार का कॉलेज प्रशासन ने ठेका क्या निरस्त किया. ठेकेदार ने एक कर्मचारी के हाथों कॉलेज के छात्रों के अलग-अलग दो वीडियो बनवा लिए और उन्हें रैगिंग का रूप देते हुए वायरल करवा दिया. कॉलेज प्रशासन ने जब मामले की पड़ताल की तो वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को पहचान लिया. उसके बाद कर्मचारी ने परत दर परत पूरी घटना का खुलासा कर दिया.
तीन-चार दिन पहले मेडिकल कॉलेज के दो अलग-अलग वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुए. जिनमें से एक वीडियो में कुछ मेडिकल स्टूडेंट मेस के एक कर्मचारी के साथ खड़े थे. बीच बीच में कुछ स्टूडेंट आकर प्लेट साफ करते दिख रहे थे. इसके अलावा कॉलेज कैंपस में एक डांस पार्टी का भी वीडियो वायरल हुआ. इन दोनों वीडियो को मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बताया गया लेकिन इन वीडियो की हकीकत उस समय सामने आई. जब कॉलेज प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले मेस के रसोइए को पकड़ लिया. वीडियो बनाने वाले शख्स शैलेश ने बताया कि वो पहले कॉलेज में मेस संचालित करने वाले ठेकेदार जगमोहन के यहां रसोइए का काम करता था लेकिन 1 सितंबर को कॉलेज प्रशासन ने उसका ठेका निरस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें.RSLDC घूसकांड: IAS नीरज के पवन और प्रदीप गवंडे को ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी
ठेका निरस्त होने के बाद शैलेश ने कॉलेज में खाना बनाने का काम लेने वाले दूसरे व्यक्ति के साथ रसोइए की नौकरी कर ली. इस दौरान पहले ठेकेदार जगमोहन ने शैलेश को भविष्य में कॉलेज का ठेका मिलने पर नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर कॉलेज के अलग-अलग वीडियो बनाने के लिए कहा.
इस पर शैलेश और उसके एक अन्य साथी ने मेडिकल कॉलेज के दो अलग-अलग वीडियो बनाकर ठेकेदार को उपलब्ध करा दिए. आरोप है कि ठेकेदार ने उन दोनों वीडियो को रैगिंग का नाम देकर वायरल किया था. हम खुद काम में मदद कर रहे थे.