ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शर्मनाकः गुटखा न देने के चलते गर्भवती महिला पर हमला, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत - attack on a pregnant woman

भरतपुर के कामां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सिर्फ गुटखा न देने को लेकर कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला के साथ बड़ा हादसा हो गया.

bharatpur news  kaman news  attack on a pregnant woman  not giving gutkha an attack
गर्भवती महिला पर हमला...
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:02 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां के धीमरी में गुटखा न देने के चलते कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले के दौरान सात माह की गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

गर्भवती महिला पर हमला...

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव धीमरी में गुटका न देने को लेकर कहासुनी हो गई. ऐसे में एक पक्ष के लोगों ने गर्भवती महिला पर हमला बोल दिया. इस दौरान वह बुरी तरीके से घायल हो गई. उसके बाद घायल महिला को ग्रामीणों ने गंभीर हालत में पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गभीर बनी हुई है. वहीं अस्पताल में महिला को गर्भपात भी हो गया. गर्भपात के बाद नवजात को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान : पान-गुटखा की दुकान बंद कराने पहुंची टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के मुताबिक पीड़िता महफीजन पत्नी सूबे खान निवासी धीमरी के परिजनों ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शिकायत दी है. जिसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने नवजात बच्चे का चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए हैं.

वहीं मामले को लेकर जब संवाददाता ने पुलिस और चिकित्सकों से जानकारी लेनी चाही तो वे कैमरे के सामने कुछ बोलने से बचते नजर आए. वहीं गर्भवती महिला का भी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले के पहलुओं की एक्सपर्ट से राय लेकर कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 20, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details