राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर और भरतपुर संभाग के 4 जिलों के 68 हजार किसानों की बाजरे-ज्वार की फसल चौपट, यहां हुआ सर्वाधिक नुकसान - बाजरे और ज्वार की फसल के लिए यह बरसात नुकसानदायक

खेतों में कटी पड़ी बाजरे और ज्वार की फसल के लिए यह बरसात (Big Damage due to Heavy Rains in Rajasthan) नुकसानदायक साबित हुई. अलवर और भरतपुर संभाग के 4 जिलों के 68 हजार किसानों की बाजरे और ज्वार की फसल चौपट हो गई, लेकिन सर्वाधिक नुकसान भरतपुर जिले के किसानों का हुआ है.

Crop Damage  in Bharatpur
बाजरे और ज्वार की फसल चौपट

By

Published : Sep 30, 2022, 6:17 PM IST

भरतपुर.बीते दिनों भरतपुर संभाग के चारों जिले समेत अलवर में तीन दिन तक तेज बरसात हुई. खेतों में कटी पड़ी बाजरे और ज्वार की फसल के लिए (Farmer Condition in Bharatpur Division) यह बरसात नुकसानदायक साबित हुई. हालत ये रहे कि तीन दिन की बरसात में 5 जिलों के 67,757 किसानों की फसल चौपट हो गई. इसमें अधिकतर बाजरे की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा. अब बीमा कंपनी के साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन भी सर्वे और गिरदावरी कर किसानों को नुकसान की एवज में मुआवजा दिलाने के प्रयास में जुटा है.

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि बीते दिनों 22,23 और 24 सितंबर को भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और अलवर में काफी तेज बरसात हुई. किसान खेतों से खरीफ की कटी हुई फसल कूठने की तैयारी में था, लेकिन बरसात की वजह से (Crop Damage in Bharatpur) बाजरे और ज्वार की कटी हुई फसल खेत में ही पड़ी रह गई. ज्यादातर फसल बाजरे की थी. ऐसे पूरी कटी हुई फसल खेत में पानी में ही खराब हो गई.

पढ़ें :Special : अलवर में सूखा पड़ने से किसानों को भारी नुकसान, ये फसलें हुईं बर्बाद

गिरदावरी और बीमा कंपनी से आस : संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि पांचों जिलों में कुल 3 लाख, 28 हजार 403 बीमित किसान हैं. इनमें से 67,757 किसानों ने फसल खराबे की शिकायत की है. बीमा कंपनी की तरफ से किसानों की फसल का सर्वे किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से सर्वे के बाद 25 फीसदी का भुगतान किसानों को तुरंत कर दिया जाता है. बाकी फसल को 5 साल की औसत पैदावार से तुलना कर के दिया जाता है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से गिरदावरी कराकर भी किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी की जा रही है.

संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने क्या कहा...

कहां कितने किसानों की फसल बर्बाद :

भरतपुर 44,559 हेक्टेयर
अलवर 20,717
सवाई माधोपुर 1109
करौली 1260
धौलपुर 112

यहां इतने क्षेत्र में बाजरे की बुवाई :

भरतपुर 1,38,222 हेक्टेयर
अलवर 3,05,000
धौलपुर 88,740
करौली 1,38,000
सवाई माधोपुर 73,010 हेक्टेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details