राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर शहर में अवैध रूप से चल रहे कई कट्टी घर, नगर निगम ने दी ये दलील... - Bharatpur News

भरतपुर नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर में कई जगह कट्टी घर संचालित हो रहे हैं, जो अवैध हैं. हालांकि कुछ दुकानों पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई. लेकिन दुकान के मालिक उस पर स्टे ले आए.

katti house in bharatpur, illegal katti house
भरतपुर शहर में अवैध कट्टी घर का संचालन

By

Published : Sep 30, 2020, 5:48 PM IST

भरतपुर. नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर में कई जगह कट्टी घर संचालित है, जो पूरी तरह से अवैध हैं. कट्टी घर खोलने से पहले किसी भी गाइडलाइन और नियमों को नहीं देखा जा रहा है. जिसका जहां मन आता है वहां कट्टी घर खोल लेता है. शहर में कई ऐसी दुकानें चल रही हैं, जो बिना लाइसेंस के संचालित हैं.

भरतपुर शहर में कट्टी घर

कुछ अवैध दुकानों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई भी की गई. लेकिन दुकान मालिक स्टे ले आए. जिसके बाद नगर निगम के भी हाथ पूरी तरह से बंधे नजर आ रहे हैं. जबकि निगम को कट्टी घरों के लिए एक जगह निर्धारित कर देनी चाहिए, जिससे जगह-जगह मीट शॉप न खुलकर एक जगह मीट शॉप्स का बाजार लगे.

पढ़ें-चूरू : विवाहिता को अगवा कर हत्या का मामला, शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन

हालांकि मीट शॉप के आसपास रह रहे स्थानीय लोगों में इन दुकानों को लेकर विरोध भी है. लेकिन निगम द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद ही मीट शॉप्स को एक बाजार में शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा शहर में खुले मछली बाजार की तो पहले शहर के गोवर्धन गेट के सड़क किनारे मछली बाजार लगता था. लेकिन अब वह बाजार शहर के गोल सर्किल पर शिफ्ट कर दिया गया है.

साथ ही जब हमने मीट शॉप्स संचालकों से बात की तो पता लगा काफी साल पहले उनकी दुकान निगम के द्वारा शहर में जहां अलॉट की गई थी. उन्होंने वहां दुकान खोलने की बजाय दूसरी जगह दुकान खोल रखी है. क्योंकि वहां के स्थानीय लोग इस दुकान का विरोध कर रहे थे. आलम ये हो गया है कि जिसका जहां मन कर रहा है या जिसे जहां जगह मिल रही है वह वहां मीट शॉप खोल ले रहा है.

पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए स्पीकर ओम बिरला के पिता...राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, जब निगम की आयुक्त से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद कुछ कट्टी घरों को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही निगम के द्वारा मीट शॉप्स के लिए जगह अलॉट कर दी थी. जल्द ही सभी कट्टी घरों को वहां शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details