राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार - Illegal arms factory busted

भरतपुर पुलिस ने मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हथियार बना रहे थे. साथ ही 15 हथियारों की खेप भी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Illegal arms factory busted,  arms factory busted by police
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

By

Published : Oct 2, 2020, 5:18 PM IST

भरतपुर. जिले में अपराध का गढ़ माने जाने वाले मेवात क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कामां क्षेत्र के दोलावास-मूंगसका के पहाड़ की तलहटी में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. यहां से 15 अवैध हथियार बरामद किए. साथ ही फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

पढ़ें:Exclusive: राजस्थान में दो दिन से फैलाई जा रही 18 दुष्कर्म की वारदात झूठीः ADG, सिविल राइट्स

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के तुरंत बाद एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने कामां क्षेत्र के दोलावास-मूंगसका के पहाड़ की तलहटी में छापामार कार्रवाई की. जहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. पुलिस को मौके पर तीन आरोपी मिले, जो अवैध हथियार बनाने के काम में लगे हुए थे. पुलिस को मौके से अवैध हथियार बनाने के काम में लिए जाने वाले उपकरण और कच्चा माल भी बरामद हुआ है.

पुलिस के अनुसार मौके से 12 अवैध देसी हथकड़ कट्टा 315 बोर, एक अवैध हथकढ़ देसी बंदूक 315 बोर, एक अवैध हथकढ़ देसी बंदूक 12 बोर, एक अवैध हथकढ़ देसी पोना 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 खाली कारतूस, 11 खाली खोखा 12 बोर और हथियार बनाने में काम आने वाले उपकरण मिले हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी चरण सिंह उर्फ बब्बू, मम्मन और मुंशी उर्फ काडा से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता करने में लगी है कि वो कच्चा माल कहां से लाते थे और हथियार बनाने के बाद उन्हें कहां और किस-किस को बेचते थे. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के साथ क्षेत्र के बदमाशों के तार जुड़े होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details