राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: कर्फ्यू में ढील के बाद बयाना सब्जी मंडी में सरेआम उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - बयाना में कर्फ्यू

भरतपुर जिले में कोरोना हॉटस्पॉट बने बयाना कस्बे में संक्रमण की स्थति नियंत्रण में देखकर प्रशासन ने कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी है. लेकिन सोमवार रात कस्बे के सब्जी मंडी में हजारों लोग पहुंचे. साथ ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती नजर आई. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस प्रशासन भी मौजूद नहीं था.

violation of social distancing in bayana,  बयाना में कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना
बयाना सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 5, 2020, 7:43 PM IST

भरतपुर.जिले के कोरोना हॉटस्पॉट बयाना कस्बा में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई, जिसके बाद लोगों ने नियमों की धज्जियां ही उड़ाना शुरू कर दिया है. बयाना की सब्जी मंडी में सोमवार रात हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां न तो कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती हुई नजर आई और ना ही इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन नजर आया.

याना सब्जी मंडी में सरेआम उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि बयाना कस्बा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या स्थिर रहने और पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल से बयाना कस्बा में कर्फ्यू में आंशिक शिथिलता दी. लेकिन सोमवार रात को बयाना कस्बा की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. सब्जी मंडी में इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग कि कहीं भी पालना होती हुई नजर नहीं आई. इतना ही नहीं सब्जी मंडी में नियमों की पालना कराने के लिए ना तो दुकानदार लोगों को समझाते हुए दिखे और न ही कहीं पर पुलिस प्रशासन नजर आया. मंडी में देर तक भीड़ उमड़ी रही और सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती रही.

ये पढ़ें:अब यूपी बॉर्डर पर रहेगी कड़ी नजर, बाहर से आने वालों की होगी गहनता से जांच

बाजार में हो रही लॉकडाउन की पालना

बयाना कस्बा के बाजार में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक खरीदारी के लिए आने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करा रहा है. साथ ही दुकानदार भी खरीदारी करने आने वाले लोगों को दुकानों के सामने बने घेरे में खड़ा होने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन कस्बा की सब्जी मंडी इन दिनों चिंता का विषय बनी हुई है.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 99 मरीज अकेले बयाना कस्बे के हैं. ऐसे में बयाना कस्बा समेत जिलेभर में लॉकडाउन की पालना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details