भरतपुर. जिले का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी, लूटपाट, बाइक चोरी जैसे अपराधों की वजह से पूरे देश में बदनाम है. पूरा मेवात क्षेत्र अपराध की कीचड़ में धंसा हुआ है, लेकिन यहां का एक लाल अब आईएएस बनकर क्षेत्र की सुंदर तस्वीर भी समाज के सामने ला रहा है. जिले के मेवात क्षेत्र के गांव रूंध निवासी आईएएस जब्बार खान की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में जब्बार खान ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने डाक विभाग के कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बैठा रखा है और खुद उनके पीछे खड़े हैं. यह फोटो इस बात का सूचक है कि अब मेवात के युवा अपराध की बदनामी से निकलकर अच्छा मुकाम भी हासिल करने लगे हैं.
एसएसपी जब्बार खान की कहानी- असल में रूंध गांव निवासी जब्बार खान अलवर में डाक विभाग में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस (एसएसपी) पद पर कार्यरत हैं. बीते दिनों जब्बार के पिता उपचार के लिए अलवर गए थे. उसी समय जब्बार खान ने पिता को अपने कार्यालय ले जाकर अपनी कुर्सी पर और मां को उनके बगल में बैठकर ये फोटो क्लिक किया था. मेवात क्षेत्र के जब्बार खान की ये तस्वीर क्षेत्र के युवाओं के शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को प्रदर्शित कर रही है.