भरतपुर.जिले में उद्योग नगर थाने के गुंसारा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद खुद गुंसारा चौकी पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाई और सारे जरूरी साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को जिला अस्पताव की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पति ने कर दी पत्नी की हत्या वहीं, महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका दीप की शादी करीब 8 साल पहले गुंसारा गांव के छितर नाम के युवक के साथ हुई थी. दीपा जिले के लखनपुर गांव के बिलोठ गांव की रहने वाली थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही छितर दीपा को परेशान करता था. छितर दीपा से अकसर पैसे मांगता था, लेकिन जब दीपा उसे पैसे देने से इंकार करती तो वह दीपा से मारपीट करने लगता था.
पढ़ें-जयपुर में दिनदहाड़े B.Sc की छात्रा को पहले चाकुओं से गोदा, फिर गोली मारकर की हत्या
इस बीच कई बार दीपा को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन आज सुबह अचानक खबर लगी कि छितर ने दीपा की हत्या कर दी है, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो दीपा का शव बेड से नीचे गिरा पड़ा था और उसके गले मे रस्सी के निशान थे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिली थी कि गुंसारा निवासी छितर नाम का एक युवक गुंसारा चौकी पर आया और उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी है, जिसके बाद मौके पर चौकी से जाप्ता गया. जहां एक महिला का शव बेड से नीचे पड़ा हुआ है और उसके गले मे रस्सी बंधी हुई थी, जिसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया और जरूरी साक्ष्य जुटाए गए. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.