राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'फिट इंडिया फ्रीडम रन' में दौड़ें सैकड़ों युवाओं, कलेक्टर ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ - युवाओं ने दौड़ लगाई

भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार सुबह फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत शहर के सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगाई है. इस दौरान युवाओं के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एडीएम सिटी राजेश गोयल ने भी काली बगीची से लोहागढ़ स्टेडियम स्थित शाहिद स्मारक तक दौड़ लगाई. साथ ही कलेक्टर ने युवाओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई.

Bharatpur news, Fit India Freedom Run, Oath of addiction free
कलेक्टर ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

By

Published : Sep 19, 2020, 2:27 PM IST

भरतपुर.भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार सुबह फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत शहर के सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगाई है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सुबह 6:30 बजे फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें युवाओं के साथ ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एडीएम सिटी राजेश गोयल ने भी काली बगीची से लोहागढ़ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक तक दौड़ लगाई है.

कलेक्टर ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

लोहागढ़ स्टेडियम के शहीद स्मारक पर रन का समापन किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सभी युवाओं को कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार की गाइडलाइंस की पालना करने, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइज और मास्क लगाकर घर से निकल ले की शपथ दिलाई है. साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जो व्यक्ति स्वस्थ और फिट रहेगा, उसको कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि आज कल समाज में एक और बुराई बहुत ज्यादा व्याप्त है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग नशा की गिरफ्त में हैं. ऐसे में खिलाड़ियों एवं युवाओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद नशा से दूर रहते हुए अपने गांव और समाज के लोगों को नशा से बचाने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें-अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल सकेंगे उनके परिजन, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए लोहागढ़ स्टेडियम में नगर निगम और यूआईटी के साथ मिलकर तमाम खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे जिले के युवाओं को उनका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details