भरतपुर.भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार सुबह फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत शहर के सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगाई है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सुबह 6:30 बजे फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें युवाओं के साथ ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एडीएम सिटी राजेश गोयल ने भी काली बगीची से लोहागढ़ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक तक दौड़ लगाई है.
लोहागढ़ स्टेडियम के शहीद स्मारक पर रन का समापन किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सभी युवाओं को कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार की गाइडलाइंस की पालना करने, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइज और मास्क लगाकर घर से निकल ले की शपथ दिलाई है. साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जो व्यक्ति स्वस्थ और फिट रहेगा, उसको कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा.