राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंदिर की सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जा, कलेक्टर से मिलकर संतों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन - Memorandum on the name of the CM

भरतपुर जिले में मन्दिर की सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत को लेकर सोमवार को साधु-संतों ने कलेक्टर नथमल डिडेल से मुलाकात की. उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. संतों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो जयपुर कूचकर सीएम का घेराव करेंगे.

The saint met the collector complaining about the possession of the temple land
मंदिर भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिले संत

By

Published : Sep 21, 2020, 8:16 PM IST

भरतपुर. भरतपुर जिले के डीग कस्बे के खोहरी गांव में मंदिर की सैकड़ों बीघा भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है. सोमवार को इसकी शिकायत को लेकर साधु-संतों ने कलेक्टर नथमल डिडेल से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए संतों ने क्षेत्रीय एसडीएम पर भी अतिक्रमणकारियों का साथ देने का आरोप लगाया. संतों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो सीएम का घेराव करेंगे.

मंदिर भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिले संत

यह भी पढ़ें: जैसलमेर:गौवंश संरक्षण समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिद्धपीठ श्री लालजी महाराज मंदिर के पीठाधीश्वर के नेतृत्व में संतों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिला कलेक्टर से मिला और समस्या बताई. संतों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया गया कि एसडीएम ने ग्रामीणों से मिली भगत कर साधु-संतों को भी मंदिर से हटवा दिया है. ग्रामीणों ने करीब 5 सौ बीघा कृषि भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से अपना ईंधन और कूड़ा-कचरा डालना शुरू कर दिया है. कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

मंदिर की भूमि पर गोशाला भी संचालित है जिसके लिए साधुओं द्वारा चारा की बुबाई भी की जाती है, लेकिन ग्रामीण उस पर कब्जा करने के साथ बुवाई भी नहीं करने दे रहे हैं. इससे गोवंशों के लिए चारे-पानी की भी समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई और मंदिर में साधुओं को पूजा-अर्चना शुरू नहीं करने दी गई तो हजारों की संख्या में जयपुर जाकर संत सीएम का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details