भरतपुर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने गुरुवार को भरतपुर शहर में संचालित दो (Hostels were closed in Bharatpur amid examinations ) राजकीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावासों को बंद कर दिया. छात्राओं की स्कूली परीक्षाएं हो रही हैं और विभागीय अधिकारियों ने बजट खत्म होने की बात बोलकर छात्राओं को हॉस्टल से जाने के लिए कह दिया. इस पर परेशान छात्राएं छात्रावास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गई और (girl students protest in bharatpur) जिला कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. इसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावास फिर से खोले गए.
भरतपुर शहर के किला और पुष्पवटिका कॉलोनी स्थित राजकीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास में करीब 50 स्कूली छात्राएं निवासरत हैं. गुरुवार को अचानक से छात्रावास वार्डन ने सभी छात्राओं को छात्रावास बंद होने की सूचना देकर छात्रावास खाली करने को बोल दिया. इससे छात्राएं परेशान हो गई और दोनों छात्रावास की छात्राएं किला स्थित छात्रावास के बाहर धरने पर बैठ गईं. छात्राओं ने बताया कि अभी उनकी स्कूली परीक्षा आयोजित हो रही हैं, जो कि 11 जुलाई तक जारी रहेगी. ऐसे में बीच परीक्षा के दौरान छात्रावास खाली करके छात्राएं कहां जाकर रहेंगी और परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगी?. छात्रावास खोलने की मांग को लेकर छात्राओं ने देर तक किला स्थित छात्रावास के बाहर प्रदर्शन किया.