भरतपुर.शहर के कोतवाली थाना इलाके में युवती का पीछा कर छेड़-छाड़ करने और विरोध करने पर उसके घर पहुंचकर जानलेवा फायरिंग करने का मामला सामने आया है.
पीड़िता के भाई ने थाना कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. उधर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के भाई के मुताबिक करीब तीन-चार महीने से प्रताप कॉलोनी कुम्हेर गेट निवासी अभिषेक (30) उर्फ गुल्लू उसकी बहन का पीछा कर छेड़छाड़ कर रहा था.
बदनामी के डर से परिजनों ने पहले आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया. पीछा करने पर हर बार बहन ने आरोपी का विरोध भी किया. लेकिन 4 अगस्त को दोपहर करीब 1.30 बजे आरोपी ने पहले तो पीड़िता से छेड़छाड़ की और बाद में पीछा करते हुए नदिया मोहल्ला स्थित पीड़िता के घर जा पहुंचा.