राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली - हिन्दू मुस्लिम शादी भरतपुर

सामाजिक समरसता की ऐसी अनूठी मिसाल आपने कहीं देखी ना होगी, जो एक किन्नर नीतू मौसी ने पेश की है. शादियों के सीजन में शहर की फिजा तब बदली-बदली नजर आई जब एक ही मंडप पर हिन्दू और मुस्लिम दूल्हे-दुल्हन दिखाई दिए. एक ही मंडप पर शादी के सात फेरे और निकाह पढ़े गए.

hindu marriage and muslims nikah, हिंदू और मुस्लिम

By

Published : Nov 13, 2019, 11:19 PM IST

भरतपुर. शहर में बुधवार का दिन सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जहां सात हिन्दू और तीन मुस्लिम दूल्हों की बारात जब बाजार से निकली तो हर कोई दंग नजर आया.

एक ही मंडप पर किन्नर नीतू मौसी ने दस गरीब बेटियों की शादी करवाई. मंडप पर एक अद्भुत गंगा-जमुनी तहजीब नजर आई. एक तरफ जहां निकाह के आयातें पढ़ी गई तो दूसरी तरफ पण्डित ने सात फेरों की रस्म को अदा करवाया. और इस मौके के गवाह बने करीब दो हजार बाराती और घराती.

एक ही मंडप में हिन्दू-मुस्लिम की शादी, किन्नर नीतू मौसी ने मिटाई मजहबी दीवार

भरतपुर की वार्ड पार्षद नीतू किन्नर नीतू मौसी ने खुद बारातियों का जोरदार स्वागत किया और उनके लिए लजीज भोजन का भी पूरा इंतजाम किया. उन्होंने ना केवल गरीब बेटियों की शादी करवाई बल्कि घर गृहस्थी के लिए जरूरी सामान, सोने-चांदी के जेवरात देने के साथ-साध सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा में 15 गांवों के किसानों के लिए खतरा बने चंबल के घड़ियाल, आए दिन होती है 'पेट एनिमल Vs क्रोकोडाइल कनफ्लिक्ट'

वार्ड पार्षद नीतू किन्नर अबतक 80 गरीब बेटियों की शादी करवा चुकी हैं. और पिछले 8 साल से वे लगातार हर वर्ष इस तरह का आयोजन करती आ रही हैं. उनका कहना है कि वे जाति बंधन को नहीं मानती. आज जब ये खास मौका आया तो वे काफी खुश नजर आईं.

पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान

इस शादी समारोह के जरिये किन्नर नीतू मौसी ने ना केवल साम्प्रयदिक सौहार्द की मिसाल पेश की है साथ ही अन्य लोगो के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं. उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य उन लोगों के चेहरे पर तमाचा हैं, जो धर्म के नाम पर बांटते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details