राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हिमांशु गुप्ता ने भरतपुर कलेक्टर का पदभार किया ग्रहण, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

नव पदस्थापित 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने भरतपुर जिला कलेक्टर के पद का कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद गुप्ता ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.

Bharatpur news, Bharatpur Collector
हिमांशु गुप्ता ने भरतपुर कलेक्टर का पदभार किया ग्रहण

By

Published : Apr 10, 2021, 10:59 PM IST

भरतपुर.नव पदस्थापित 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को भरतपुर जिला कलेक्टर के पद का कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर जिले के निवासियों को लाभान्वित कराने के साथ ही जिले की स्थानीय समस्याओं का आपसी समन्वय के साथ निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

हिमांशु गुप्ता ने भरतपुर कलेक्टर का पदभार किया ग्रहण

उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ में जाने से बचें और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन 30 अप्रैल तक किया जाएगा. इस योजना में पंजीयन कराकर लाभ उठाएं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की समस्याओं के हालात, कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.

जिला कलेक्टर गुप्ता ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में कोविड-19 महामारी के बढते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण की जांचों की संख्या में वृद्धि कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें. साथ ही कोविड-19 के लिए जाने वाले सैम्पलों के जांच की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करें, जिससे समय पर रिपोर्ट मिल सके एवं रोगियों का उपचार तत्काल शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी प्राथमिकताओं में कोविड-19 महामारी के प्रभाव को नियंत्रित करने, कोविड-19 टीकाकरण में वृद्धि करने एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को जोड़कर लाभान्वित कराना है. इसके लिए जिला स्तर, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी तरीके से लागू करें.

उन्होंने जिले में लगने वाले क्षेत्रीय मेलों से पूर्व सम्बन्धित थाना स्तर की सीएलजी की बैठक आयोजित कर लोगों की समझाईश करें, जिससे या तो मेले स्थगित हो जाएंगे या सीमित व्यवस्था में आयोजित होंगे, जिससे हमें निगरानी एवं चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना कराने में आसानी रहेगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details