भरतपुर.नव पदस्थापित 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को भरतपुर जिला कलेक्टर के पद का कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर जिले के निवासियों को लाभान्वित कराने के साथ ही जिले की स्थानीय समस्याओं का आपसी समन्वय के साथ निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ में जाने से बचें और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन 30 अप्रैल तक किया जाएगा. इस योजना में पंजीयन कराकर लाभ उठाएं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की समस्याओं के हालात, कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में कोविड-19 महामारी के बढते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण की जांचों की संख्या में वृद्धि कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें. साथ ही कोविड-19 के लिए जाने वाले सैम्पलों के जांच की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करें, जिससे समय पर रिपोर्ट मिल सके एवं रोगियों का उपचार तत्काल शुरू किया जा सके.