राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः उच्च शिक्षा मंत्री ने आरडी गर्ल्स कॉलेज को दी कई सौगातें, छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन - भरतपुर की खबर

भरतपुर के आरडी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने अगले सत्र से महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर भूगोल विषय की पढ़ाई को भी स्वीकृति दी.

many gifts to RD Girls College, आरडी गर्ल्स कॉलेज को दी कई सौगातें
उच्च शिक्षा मंत्री ने आरडी गर्ल्स कॉलेज को दी कई सौगातें

By

Published : Feb 4, 2020, 7:08 PM IST

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय आरडी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय को कई सौगातें भी दी. उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अगले सत्र से महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर भूगोल विषय को भी स्वीकृति दे दी जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री ने आरडी गर्ल्स कॉलेज को दी कई सौगातें

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग और नदबई जोगिंदर अवाना का स्वागत किया गया. उसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेज की छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. मंत्री ने इस अवसर पर कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष उपासना सोगरवाल को शुभकामनाएं दीं.

पढ़ेंः जयपुरः 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज को मिली ये सौगातें

समारोह के दौरान कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष उपासना ने मंच से उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष कई मांग रखी. जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेज में स्नातक में भूगोल विषय की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को मानते हुए कहा कि अगले सत्र से कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं. साथ ही रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र में एमएससी और राजनीति विज्ञान में एमए शुरू कराने की मांग को भी जायज ठहराते हुए कहा कि आगामी बजट में इन को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा जाएगा.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री

ये भी मांग पूरी

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि कॉलेज में खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण, पेजयल टंकी का निर्माण और इनडोर स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेज दें. इसको तुरंत मंजूर कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस बार आरडी गर्ल्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) का पैनल निर्विरोध रूप से विजयी रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details