भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के मामले में भरतपुर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. इतना ही नहीं मानसूनी सीजन में भरतपुर जिले में मौसमी बीमारियों के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाएगा. चिकित्सकों की मानें तो खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा. ऐसे में लोगों को मानसून सीजन में ज्यादा सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है.
इसलिए संक्रमण का ज्यादा खतरा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मानसून सीजन में वायरल फीवर, खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ेंगे. ऐसे में खांसी, जुकाम, मलेरिया, डेंगू और वायरल की चपेट में आने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होगी और उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा. इसलिए लोगों को, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
हर दिन ओपीडी में 200 मरीज
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉ. मुकेश गुप्ता बताते हैं कि फिलहाल आरपीएम जिला अस्पताल में मेडिकल आउटडोर में हर दिन करीब 200 मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें से हर दिन करीब 30 मरीज खांसी, जुकाम के हैं. साथ ही अस्थमा, बीपी, शुगर, हृदय रोगी, पेट दर्द आदि के मरीज ज्यादा हैं.