राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम का मिजाज : भरतपुर जिले में आंधी के साथ कई जगह हुई बरसात

मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

meteorological department yellow alert
भरतपुर में बारिश

By

Published : Jun 4, 2021, 10:27 PM IST

भरतपुर.मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार दोपहर से ही भरतपुर जिले में बादल छाए रहे और उमस का मौसम रहा. शाम होते होते अचानक से मौसम बदला और तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक झमाझम बरसात हुई.

भरतपुर में हवा के साथ बारिश

शुक्रवार शाम को अचानक से बादल घिर आए और तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई. करीब आधा घंटे तक हुई बरसात से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बरसात हुई. बरसात के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई.

पढ़ें-केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम

बरसात होने की वजह से जिले वासियों को उमस से छुटकारा मिला और तापमान में भी गिरावट होने से मौसम सुहावना हो गया. शुक्रवार को बरसात के बाद जिले का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और आद्रता 34% दर्ज की गई.

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से आगामी 48 घंटे के लिए राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने का अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details