राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : मथुरा गेट थाने में रखे जब्त किए गए वाहनों में लगी भीषण आग - भरतपुर में आग

भरतपुर के मथुरा गेट थाने में रखे जब्त किए गए वाहनों को बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई. इस आग में चार चौपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. वहीं फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

मथुरा गेट थाना, fire in seized vehicles

By

Published : Oct 16, 2019, 9:23 PM IST

भरतपुर.शहर के मथुरा गेट थाने के जब्ती वाहनों में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि उन वाहनों में गैस किट की भी गाड़ियां खड़ी हुई थी अगर गेस किट की गाड़ी आग पकड़ लेती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

थाने के बाहर रखे जब्त वाहनों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत बाद पाया काबू

आग लगते देख मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के द्बारा तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जिसके बाद एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

पढ़ेंःEtv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जब्ती के वाहनों में आग लग चुकी है. जिसकी वह से कई वाहन जलकर खाक हो चके हैं. बुधवार शाम को भी 04 चौपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. फिलहाल पुलिस जानकारी कर रही है कि आग लगाई गई है इसके कोई और कारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details