राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः हेड कांस्टेबल का व्यापारी से अभद्रता का Viral Video - Bharatpur drug store owner

भरतपुर के जुरहरा कस्बे में एक हेड कांस्टेबल की ओर से दवा दुकान के मालिक के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दे की हेड कांस्टेबल ने दुकान के मालिक का गिरेबान पकड़कर उसे थाने ले गया. इस बात का पता जैसे ही अन्य व्यपारियों को लगा तो सभी व्यापारी थाने पहुंच गए. मामला बढ़ता देख जैसे-तैसे कर मामले को शांत करवाया गया.

भरतपुर दवा दुकान मालिक, Bharatpur drug store owner
व्यापारी से अभद्रता का वीडियो वायरल

By

Published : May 17, 2020, 4:19 PM IST

भरतपुर.जिले के जुरहरा कस्बे में एक हेड कांस्टेबल को बाजार में शोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना महंगा पड़ गया. दरअसल कुछ दिनों पहले पुलिस की एक टीम जुरहरा के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग करने और मास्क लगाने के नियमों के पालन के लिए कार्रवाई करने के लिए गई थी. जहां, एक हेड कांस्टेबल ने दुकान के मालिक का गिरेबान पकड़कर उसे थाने ले गया. इस बात का पता जैसे ही अन्य व्यपारियों को लगा तो सभी व्यापारी थाने पहुंच गए.

व्यापारी से अभद्रता का वीडियो वायरल

मामले को बिगड़ता देख हेड कांस्टेबल ने दवा की दुकान मालिक से मांफी मांग ली और जैसे-तैसे कर मामले को शांत करवाया गया. जानकारी के अनुसार दवा की दुकान का मालिक अपने ग्राहकों को दवा दे रहा था. उसी वक्त बाजार में घूम रही पुलिस की टीम दवा की दुकान पर पहुंच गई. जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकान मालिक का चालान करने लगी. दुकान मालिक ने पुलिस की टीम को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह ने एक न सुनी और दुकान मालिक का गिरेबान पकड़ कर दुकान से नीचे खींच लिया, फिर थाने ले गया. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

पढ़ें- मनरेगा काम के दौरान नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

वहीं दुकान मालिक का आरोप है कि पुलिसकर्मि उसे दुकान से पिटते हुए थाने ले गए. हालांकि बाजार के काफी व्यापारी जब थाने पहुंचे तो हेड कांस्टेबल ने माफी मांग कर मामला शांत करवाया. लेकिन व्यापारी ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं इस मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी का कहना है कि शनिवार को एक वीडियो मिला था जिसमे एक पुलिसकर्मी की ओर से एक दुकान मालिक के साथ अभद्रता करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद अभद्रता करने वाले हेड कांस्टेबल को भरतपुर बुला लिया गया है और जांच सीओ कामां को सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details