भरतपुर.जिले के जुरहरा कस्बे में एक हेड कांस्टेबल को बाजार में शोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना महंगा पड़ गया. दरअसल कुछ दिनों पहले पुलिस की एक टीम जुरहरा के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग करने और मास्क लगाने के नियमों के पालन के लिए कार्रवाई करने के लिए गई थी. जहां, एक हेड कांस्टेबल ने दुकान के मालिक का गिरेबान पकड़कर उसे थाने ले गया. इस बात का पता जैसे ही अन्य व्यपारियों को लगा तो सभी व्यापारी थाने पहुंच गए.
मामले को बिगड़ता देख हेड कांस्टेबल ने दवा की दुकान मालिक से मांफी मांग ली और जैसे-तैसे कर मामले को शांत करवाया गया. जानकारी के अनुसार दवा की दुकान का मालिक अपने ग्राहकों को दवा दे रहा था. उसी वक्त बाजार में घूम रही पुलिस की टीम दवा की दुकान पर पहुंच गई. जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकान मालिक का चालान करने लगी. दुकान मालिक ने पुलिस की टीम को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह ने एक न सुनी और दुकान मालिक का गिरेबान पकड़ कर दुकान से नीचे खींच लिया, फिर थाने ले गया. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.