भरतपुर. शहर की जसवंत नगर कॉलोनी निवासी एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया (Constable Attacked In Bharatpur) है. जहां घायल का कहना है कि आरोपी ने कर्जा का रुपया मांगने पर उनके साथ मारपीट की है वहीं पुलिस जांच में मामला अवैध संबंधों का सामने आया है. थाना अटलबंध पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस लाइन में तैनात जसवंत नगर निवासी 49 साल के हेड कांस्टेबल महेश चंद शर्मा (पुत्र रामस्वरूप) के मुताबिक आरोपी दिनेश उर्फ गब्बर निवासी कुरका ने एक साल पहले उससे 15 लाख रुपए उधार लिए और पड़ोस में मकान बनाया था. बाद में उस मकान को हेड कांस्टेबल को यह कह कर गिरवी रख दिया कि जब पैसे आ जाएंगे तब चुकता कर दूंगा और पैसे ले लूंगा. कथित तौर पर हेड कांस्टेबल महेश ने दिनेश से पैसों का तकादा किया तो सारी घटना घटी.
शर्मा ने बताया कि दिनेश सोमवार को मेरे घर आया और हिसाब किताब करने को कहा. इसके बाद मुझे अपने मकान पर लेकर पहुंचा. मैंने वहां ताला लगा दिया था, लेकिन पहुंचा तो देखा वो टूटा हुआ था. पूछने पर आरोपी ने बताया कि ताला ऐसे ही ताेड़ दिया. फिर जैसे ही मैं घर के अंदर घुसा तो देखा माेनू शर्मा सहित समेत अन्य चार लोग भी पहले से ही मकान के अंदर बैठे थे. जिन्होंने पहुंचते ही मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी. माेनू शर्मा ने अवैध कट्टा से फायरिंग करने का प्रयास किया तो उसे किसी तरह मैंने रोक लिया. चीख पुकार सुनकर मेरी पत्नी संगीता बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की.