राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Head Constable Attacked In Bharatpur: पीड़ित बोला पैसों के लेन देन का मामला, पकड़े गए आरोपी ने कहा मेरी पत्नी संग अवैध संबंध - Attacked For illicit Relations

भरतपुर में सोमवार को हेड कांस्टेबल पर बदमाशों ने हमला कर दियाव (Constable Attacked In Bharatpur). पीड़ित के मुताबिक उसके घर पर आकर बदमाशों ने उसके और उसकी पत्नी संग मारपीट की और उसकी जेब से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. जबकि पकड़े गए हमलावर ने पूछताछ में अलग ही कहानी बयान की.

Head Constable Attacked In Bharatpu
पीड़ित बोला पैसों के लेन देन का मामला

By

Published : Jul 5, 2022, 7:48 AM IST

भरतपुर. शहर की जसवंत नगर कॉलोनी निवासी एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया (Constable Attacked In Bharatpur) है. जहां घायल का कहना है कि आरोपी ने कर्जा का रुपया मांगने पर उनके साथ मारपीट की है वहीं पुलिस जांच में मामला अवैध संबंधों का सामने आया है. थाना अटलबंध पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस लाइन में तैनात जसवंत नगर निवासी 49 साल के हेड कांस्टेबल महेश चंद शर्मा (पुत्र रामस्वरूप) के मुताबिक आरोपी दिनेश उर्फ गब्बर निवासी कुरका ने एक साल पहले उससे 15 लाख रुपए उधार लिए और पड़ोस में मकान बनाया था. बाद में उस मकान को हेड कांस्टेबल को यह कह कर गिरवी रख दिया कि जब पैसे आ जाएंगे तब चुकता कर दूंगा और पैसे ले लूंगा. कथित तौर पर हेड कांस्टेबल महेश ने दिनेश से पैसों का तकादा किया तो सारी घटना घटी.

शर्मा ने बताया कि दिनेश सोमवार को मेरे घर आया और हिसाब किताब करने को कहा. इसके बाद मुझे अपने मकान पर लेकर पहुंचा. मैंने वहां ताला लगा दिया था, लेकिन पहुंचा तो देखा वो टूटा हुआ था. पूछने पर आरोपी ने बताया कि ताला ऐसे ही ताेड़ दिया. फिर जैसे ही मैं घर के अंदर घुसा तो देखा माेनू शर्मा सहित समेत अन्य चार लोग भी पहले से ही मकान के अंदर बैठे थे. जिन्होंने पहुंचते ही मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी. माेनू शर्मा ने अवैध कट्‌टा से फायरिंग करने का प्रयास किया तो उसे किसी तरह मैंने रोक लिया. चीख पुकार सुनकर मेरी पत्नी संगीता बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की.

पढ़ें-Murder In Illicit Relation : अवैध संबंधों के चलते चाचा ने की भतीजे की हत्या...खुलासे के बाद चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

आराेपियों ने धमकी दी कि उन्हें लिखकर दिया जाए कि हिसाब किताब बराबर हो गया वरना पत्नी के साथ दुष्कर्म का तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे. हेड कांस्टेबल का कहना है कि चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए थे. इसके बाद कथित तौर पर आराेपी, उसके और उसकी पत्नी के गले से सोने की चैन और उसकी जेब से 20 हजार रुपए छीनकर बाइक्स पर सवार होकर फरार हो गए.

अवैध संबंध के चलते झगड़ा: दूसरी ओर पुलिस ने अब तक की जांच में और आरोपी दिनेश से पूछताछ कर कुछ और ही कहानी बताई है. इसे अवैध संबंधों से जोड़ा (Attacked For illicit Relations) है. पुलिस थाना अटलबंध प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में हमलावर दिनेश उर्फ गब्बर (निवासी कुरका) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या मामला प्रकाश में आया है कि दिनेश की पत्नी चंचल से हेड कांस्टेबल महेशचंद शर्मा के अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर झगड़ा हुआ वहीं महेश शर्मा की पत्नी संगीता मौके पर ही नहीं थी. वह अपने बच्चों के साथ जयपुर में थी. पुलिस के मुताबिक लूटपाट का आरोप झूठा है. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत दर्ज करा अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details