राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल - भरतपुर पुलिस

भरतपुर के कामां में पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी को बीच बाजार में बुरी तरह से पीटा है. घटना के दौरान लगभग सैकड़ों लोग मौजूद रहे. लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी को बचाने के लिए आगे नहीं आया. युवक पुलिसकर्मी को लात, घूंसों और डंडों से पीटते रहे. पुलिसकर्मी ने बचने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसे जाने नहीं दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

वीडियो वायरल  भरतपुर न्यूज  पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई  Policeman brutally beaten  Bharatpur News  Video viral  Haryana Police beating  Lover couple investigation  भरतपुर पुलिस
हरियाणा पुलिस की पिटाई

By

Published : Mar 25, 2021, 5:04 PM IST

भरतपुर.एक पुलिस की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग पुलिसकर्मी की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो जुरहरा इलाके का बताया जा रहा है और पिटने वाले पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के जवान हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन गुरुवार को जब ADG सुनील दत्त भरतपुर के दौरे पर आए तो उन्होंने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए.

हरियाणा पुलिस की पिटाई

दरअसल, वायरल वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है. हरियाणा की पुलिस एक प्रेमी युगल की तफ्तीश के लिए जुरहरा थाने जा रही थी, तभी रास्ते में हरियाणा पुलिस की गाड़ी एक व्यक्ति से जा टकराई, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की और हरियाणा पुलिस की कहासुनी हो गई. कहासुनी करते हुए अचानक स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से पुलिसकर्मियों की पिटाई कर डाली.

यह भी पढ़ें:अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने Dost का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी

घटना की जानकारी मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और हरियाणा पुलिस का राजीनामा करवा दिया. इस मामले में जुरहरा थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ न कोई मामला दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की. ये पूरी घटना वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें:अलवर: 7 दिन के अंदर 2 मिनी ट्रक चोर गिरफ्तार, Truck बरामद

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन जब ADG भरतपुर आए तो उन्होंने कहा, ये मामला मेरी नजर में नहीं है, मैं इस मामले को दिखवाता हूं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details