पीलू का पुरा (भरतपुर).बयाना के पीलू का पुरा में 10वें दिन मंगलवार को भी गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन जारी रहा. मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर गुर्जर नेता हरदेव पावटा ने अशोक चांदना पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री अशोक चांदना वार्ता के बाद जाते-जाते गुर्जर समाज को दीपावली के तोहफे के रुप में मुकदमे दे गए हैं. वहीं मंगलवार को नोएडा से गुर्जर समाज का करीब 15 लोगों का दल पीलू का पुरा आंदोलन स्थल पर पहुंचा और विरोध का समर्थन किया.
जो आंदोलन में शामिल नहीं उनपर भी मुकदमे
हरदेव पावटा ने कहा कि मुकदमे में नामजद किए अधिकांश वे छात्र हैं जो कि आंदोलन से दूर हैं. फिर भी रंजिशवश उनको फंसाया गया है. इसके अलावा अन्य कुछ और भी लोग हैं जो ट्रैक पर नहीं आए, उन्हें भी फंसाया गया है. उन्होंने आरोप लगाते कहा कि नामजद आरोपियों में करीब 60 लोग ऐसे हैं जो आंदोलन से दूरी बनाए हुए थे, फिर भी उनके नाम इसमें जोड़े गए हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि राजाराम अड्डा जो कि ट्रैक पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं आए थे लेकिन उनका नाम रिपोर्ट में लिखा गया है.
पढ़ें:आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...