भरतपुर. जिले के फतेहपुर गांव में भीषण आग लग गई. जिसमें 3 गाय, 3 बछड़े 1 भैंस और एक पालतू कुत्ते की जिंदगी जलकर मौत हो गई. फतेहपुर के रहने बाले लखमीचंद का खेत के पास एक छप्पर था. जिसमें वह अपने जानवरों को बांध कर रखता था लेकिन आज अचानक उसके छप्पर में आग लग गई वहां पर मौजूद आग लगते देख शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर गांव के कुछ लोग पंहुचे और आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका और सारे जानवरों की आग में जलने के कारण मौत हो गई.
भरतपुर: भीषण आग में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जलकर मौत - भरतपुर
जिले के फतेहपुर गांव में भीषण आग लग गई. जिसमें 3 गाय, 3 बछड़े 1 भैंस और एक पालतू कुत्ते की जिंदगी जलकर मौत हो गई.
भरतपुर: भीषण आग में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जलकर मौत
लखमीचंद के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार इन्हीं सब जानवरों की वजह से परिवार का भरण-पोषण करता था. गाय और भैंस का दूध बेचकर ही अपना जीवन यापन करते थे. अब उनके परिवार के सामने उनके जीवन यापन का संकट मंडरा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है.