राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बयाना में गिरे ओले, कई इलाकों में फसलों को हुआ नुकसान

पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी लोगों (Summer in Rajasthan) को जमकर सता रही है. दिन और रात का तापमान (Rajasthan Weather Update) लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सोमवार दोपहर बाद मौसम (Rajasthan Weather News) ने अचानक करवट ली.

ओलावृष्टि  भरतपुर में ओलावृष्टि  रवि की फसल  भरतपुर न्यूज  Hailstorm in Bharatpur  Hail  Bharatpur Weather
ओलावृष्टि से रवि की फसल हुई चौपट

By

Published : Mar 8, 2021, 10:11 PM IST

भरतपुर.जिले में सोमवार शाम अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली की, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छा गईं. कुछ देर बाद जिले के बयाना तहसील में जमकर ओलावृष्टि होने लगी. ओलावृष्टि से किसानों की रवि की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई.

हालांकि, ओलावृष्टि होते ही राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने तुरंत गिरदावरी के निर्देश जारी कर दिए हैं. शाम को अचानक मौसम के करवट लेते ही कुछ देर बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बयाना इलाके में ओलावृष्टि हो गई. इस ओलावृष्टि से रवि की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें:हाल-ए-मौसम: गुलाबी नगरी में छाए हुए हैं बादल, बारिश होने की संभावना

बता दें कि इस समय किसान अपनी फसल को काटने की तैयारी कर रहा था. लेकिन बिगड़े हुए मौसम ने किसानों के अरमानों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है. बयाना कस्बा सहित इलाके के कई गांवों में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और शाम करीब 4 बजे तेज गर्जना ओर तेज हवा के साथ हुई बरसात में ओलों की बरसात भी शुरू हो गई. कस्बा सहित गांव खरैरी, बागरेन, सिंघाड़ा, ब्रह्मबाद आदि में 10 से 15 मिनट तक ओलों की बरसात हुई. गांव खरैरी, बागरैन में तो बिना पानी के सूखे ओले बरसे. इससे खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में शुरू हुआ गर्मी का दौर, इस बार औसत से अधिक तापमान रहने की आशंका

वहीं पान की खेती में काफी ज्यादा नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आई ओलों की बारिश से खेतों में कटी पड़ी व खेतों में खड़ी सरसों, गेहं की फसल में काफी नुकसान हुआ है. फसल के दाने ओलों की मार से झड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details