राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व - Gurjar reservation movement latest news

गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल ने शनिवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने मन की मुराद पूरी करते हुए अपने बेटे को कमान सौंपने की घोषणा कर दी है. दल ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें विजय बैंसला का नेतृत्व स्वीकार नहीं है.

Gurjar reservation movement latest news, statement of 41 member party of Gurjar society
गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल

By

Published : Nov 7, 2020, 4:07 PM IST

पीलूपुरा (भरतपुर).गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 7वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. शनिवार को गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर खुला आरोप लगाया. दल के नेता श्रीराम बैंसला, यादराम और विजयराम ने कहा कि हमें विजय बैंसला का नेतृत्व स्वीकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज का नेता कौन होगा यह समाज ही तय करेगा, इसका चयन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला नहीं करेंगे.

हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला, यादराम और विजयराम ने कर्नल बैंसला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने मन की मुराद पूरी करते हुए अपने बेटे को कमान सौंपने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला को अब आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए. इस आंदोलन से जनता परेशान हो रही है. साथ ही उन्होंने गुर्जर समाज की मांगें पूरी करने पर गहलोत सरकार का आभार भी जताया है.

पढ़ें-बैंसला का अल्टीमेटम, कहा- 12 घंटे में सरकार के मंत्री आकर मिलें, नहीं तो तेज होगा आंदोलन

बता दें, शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर समाज के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 12 घंटे में गहलोत सरकार के मंत्री या कोई प्रतिनिधि पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर आकर मिलें, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 12 घंटों के बाद आंदोलन तेज होगा. इस दौरान कर्नल बैंसला ने अपने बेटे विजय बैंसला को समाज को सौंपा और कहा कि विजय बैंसला समाज के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details