पीलूपुरा (भरतपुर).गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 7वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. शनिवार को गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर खुला आरोप लगाया. दल के नेता श्रीराम बैंसला, यादराम और विजयराम ने कहा कि हमें विजय बैंसला का नेतृत्व स्वीकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज का नेता कौन होगा यह समाज ही तय करेगा, इसका चयन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला नहीं करेंगे.
गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला, यादराम और विजयराम ने कर्नल बैंसला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने मन की मुराद पूरी करते हुए अपने बेटे को कमान सौंपने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला को अब आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए. इस आंदोलन से जनता परेशान हो रही है. साथ ही उन्होंने गुर्जर समाज की मांगें पूरी करने पर गहलोत सरकार का आभार भी जताया है.