भरतपुर. बयाना कस्बे के पास रविवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक किराना व्यवसाई की मौत हो गई. सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंःFacebook पर दोस्ती कर ठगे 2.5 करोड़, Rajasthan SOG ने Mussoorie से किया गिरफ्तार
जीआरपी चौकी प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 2 बजे कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कस्बा के एक किराना व्यवसाई की मौत हो गई. ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया.
ट्रेन की चपेट में आने से किराना व्यवसाई की मौत रविवार दोपहर तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. बाद में मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृतक की पहचान कस्बा निवासी 70 वर्षीय सुरेश चंद सिंघल के रूप में हुई. जिसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. चौकी प्रभारी रामबाबू सिंह ने आशंका जताई है कि संभवत गृह क्लेश के चलते किराना व्यवसाई रात 2 बजे रेलवे लाइन की तरफ आया होगा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.