भरतपुर.राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर घाटोली के निकट उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित जगनेर थाना क्षेत्र में बुधवार को नाकाबंदी के दौरान कुछ बजरी माफिया ने यूपी पुलिस पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके जवाबी फायरिंग में बजरी माफिया का एक साथी गोली लगने से घायल हो गया.
इसके बाद यूपी पुलिस ने पीछा कर दो अन्य जनों को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा. वहीं, यूपी पुलिस की फायरिंग में ट्रैक्टर का टायर फट गया और आरोपी ट्रैक्टर दौड़ाते हुए भरतपुर की रूपवास थाना क्षेत्र में घुस आया. इस दौरान रूपवास पुलिस ने इब्राहिमपुर की ओर भाग रहे ट्रैक्टर चालक का पीछा किया, जिस पर उसने रूपवास पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस बीच पुलिस को देख आरोपी ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला. इसके बाद रूपवास पुलिस ने ट्रैक्टर को पांच लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ जब्त किया है.
रूपवास थाना प्रभारी हुकम सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर यूपी के जगनेर की ओर से अवैध बजरी की ट्रॉली को छोडकर घाटोली की ओर आ रहा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मालूम हुआ कि एक ट्रैक्टर इब्राहिमपुर की ओर गया है, जिस पर दो युवक हथियार लेकर बैठे हुए थे.