राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: यूपी पुलिस के बाद रूपवास थाना पुलिस पर बजरी माफियाओं ने की फायरिंग, तीन गिरफ्तार - बजरी माफियाओं का आतंक

बजरी माफियाओं की ओर से बुधवार को पहले तो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस पर फायरिंग की गई. इसके बाद भरतपुर की रूपवास पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. इस मामले में यूपी पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर दिया गया है.

bharatpur news, भरतपुर समाचार
बजरी फायरिंग ने की फायरिंग

By

Published : Sep 9, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:39 PM IST

भरतपुर.राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर घाटोली के निकट उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित जगनेर थाना क्षेत्र में बुधवार को नाकाबंदी के दौरान कुछ बजरी माफिया ने यूपी पुलिस पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके जवाबी फायरिंग में बजरी माफिया का एक साथी गोली लगने से घायल हो गया.

इसके बाद यूपी पुलिस ने पीछा कर दो अन्य जनों को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा. वहीं, यूपी पुलिस की फायरिंग में ट्रैक्टर का टायर फट गया और आरोपी ट्रैक्टर दौड़ाते हुए भरतपुर की रूपवास थाना क्षेत्र में घुस आया. इस दौरान रूपवास पुलिस ने इब्राहिमपुर की ओर भाग रहे ट्रैक्टर चालक का पीछा किया, जिस पर उसने रूपवास पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस बीच पुलिस को देख आरोपी ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला. इसके बाद रूपवास पुलिस ने ट्रैक्टर को पांच लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ जब्त किया है.

रूपवास थाना प्रभारी हुकम सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर यूपी के जगनेर की ओर से अवैध बजरी की ट्रॉली को छोडकर घाटोली की ओर आ रहा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मालूम हुआ कि एक ट्रैक्टर इब्राहिमपुर की ओर गया है, जिस पर दो युवक हथियार लेकर बैठे हुए थे.

पढ़ें-भरतपुर से राम मंदिर निर्माण के लिए जाने वाले गुलाबी पत्थर पर रोक, 25 ट्रक जब्त

पुलिस ने पीछा किया तो ट्रैक्टर सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बाद में आरोपी सकरी गली में ट्रैक्टर घुसा ले गए और खेत के पास छोड़ कर भाग निकले. जब्त किए गए ट्रैक्टर से पांच लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई है.

आगरा जिले के जगनेर थाना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बॉर्डर स्थित सरेंधी के निकट धौलपुर-ऊंचा नगला हाईवे-123 पर चंबल की बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया गया. इस पर ट्रैक्टर सवार पांच लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान सुकराम पुत्र दाताराम निवासी भागना कौलारी जिला धौलपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

वहीं, यूपी पुलिस ने सुकराम और साथी मदन पुत्र टीकम निवासी कुकरा थाना सैंपऊ धौलपुर के साथ लवकुश पुत्र महावीर निवासी मोहनलाल का पुरा थाना सैंया जिला आगरा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन देशी कट्टा, 7 खोखे कारतूस और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details