राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़कर हुआ 43, बढ़ी प्रशासन की चिंता...

कोरोना के संक्रमण से कोई भी देश अछूता नहीं है. सभी इसके संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहै है. इस बीच भरतपुर में गुरुवार को 23 पॉजिटिव केस मिलने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. अब यह आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है.

By

Published : Apr 16, 2020, 7:32 PM IST

भरतपुर की खबर, bharatpur news
कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ी

भरतपुर. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में भरतपुर में गुरुवार को 23 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन के होश उड़ गए हैं. जिले में पहले से ही 20 पॉजिटिव मरीज थे, वहीं रिपोर्ट आने के बाद ये संख्या बढ़कर 43 हो गई है. इसमें से 37 पॉजिटिव मरीज केवल बयाना तहसील के है. इसके अलावा चार लोग मेवात इलाके से है.

कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ी

वहीं, भरतपुर शहर की बात की जाए तो शहर अभी तक कोरोना के मरीजों से अछूता था, लेकिन गुरुवार को शहर के तिलक नगर में भी एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहाल ये रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- भरतपुर: दो पक्षों में फिर लाठी-भाटा जंग, पुलिस हिरासत में 36 से ज्यादा लोग

सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को 64 सैम्पल लिए गए थे, जिन्हें जयपुर भेजे गए. जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, जिसमें से 23 पॉजिटिव निकले है. इसमें 22 मरीज बयाना कस्बे से है. ये सभी पॉजिटिव मरीज बयाना के एक छात्रावास में बने आइसोलेशन में रखे गए है. साथ ही बताया कि बयाना से इन सभी 23 पॉजिटिव मरीजों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारियां की जा रही है.

वहीं, कोटा में पढ़ाई करने वाले 17 साल के एक युवक के भी पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवक और उसका भाई दोनों कोटा से लौटे थे. जैसे ही चिकित्सा विभाग को इनके बारे में पता लगा तभी इनको ग्रीस रिसोर्ट में आइसोलेशन पर भर्ती किया गया था. फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम को ग्रीस रिसोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद मरीज का इलाज शुरू किया जाएगा. इसके अलावा अभी पता किया जा रहा है कि युवक किन-किन लोगों से मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details