भरतपुर.केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में यूं तो सैकड़ों प्रजाति के देशी और विदेशी पक्षी प्रवास करते हैं, लेकिन इस बार घना में एक रेयर बर्ड देखने को मिली है. उद्यान में गोल्डेन फ्रंटेड लीफबर्ड (Golden fronted leafbird in Keoladeo National Park) को कैमरे में कैप्चर किया गया है. खास बात ये है कि इस पक्षी को उद्यान के नेचर गाइड भीम सिंह राणा के साथ विजिट पर आए टीवी सीरियल 'सिया के राम' में जनक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता बिजय आनंद के कैमरे में कैद हुई. पर्यावरणविदों की मानें तो यह पक्षी पहली बार घना में देखा गया है और उत्तर मध्य व दक्षिण भारत में रेयर श्रेणी में आता है.
घना भ्रमण पर आए थे अभिनेता बिजय आनंद
उद्यान के नेचर गाइड भीम सिंह राणा ने बताया कि बीते दिनों टीवी सीरियल 'सिया के राम' में जनक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता बिजय आनंद घना भ्रमण पर आए थे. तीन दिन के भ्रमण के दौरान ब्लॉक डी में अचानक से गाइड राणा और अभिनेता बिजय आनंद की नजर एक हरे रंग के एक पक्षी पर पड़ी. बिजय आनंद ने तुरंत उसका फोटो क्लिक किया.