भरतपुर. राजस्थान दुष्कर्म की वारदातों के लिए बदनाम हो चुका है. भरतपुर के नगर क्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला के साथ 22 मई को दुष्कर्म हुआ. तीन आरोपी उसे धोखा देकर अपने साथ ले गए और हथियार के दम पर दुष्कर्म किया. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद महिला को न्याय मिलने की उम्मीद थी. लेकिन वह 20 दिन से थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर ही काट रही है.
ये है वारदात
घटना 22 मई सुबह करीब 11 बजे की है. महिला के परिवारजन मजदूरी पर गए थे, वह घर में अकेली थी. इस दौरान एक व्यक्ति घर में आया और कहा कि उसके पति का अलवर में एक्सीडेंट हो गया है. यह सुनकर पीड़िता घबरा गई. घर के बाहर एक और व्यक्ति गाड़ी लेकर खड़ा था. महिला उनके साथ अपने पति को देखने चली गई. दोनों आरोपी महिला को अज्ञात स्थान पर ले गए. रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने विरोध किया तो उसे हथियार दिखाकर डरा दिया. इसके बाद उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. 3 जून को पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकालकर अपने गांव पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई.
पढ़ें- अलवर में Crime और Hate Speech पर पुलिस सख्त, इस नेता के खिलाफ लिया प्रसंज्ञान