राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : नाबालिक बालिका से गैंगरेप का मामला दर्ज, पीड़ित के बयान लेकर कराया मेडिकल - कामां डीएसपी सर्किल

भरतपुर के कामां में रविवार को एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर न्यूज, Rape case in Bharatpur
भरतपुर में नाबालिग बालिका से गैंगरेप

By

Published : May 23, 2021, 10:39 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव की पीड़ित नाबालिक लड़की ने गैंगरेप का का आरोप लगाते हुए अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण करा कर बयान दर्ज किए हैं और जांच में जुट गई.

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दो लोगों पर घर से जबरन ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है.

भरतपुर में नाबालिग बालिका से गैंगरेप

थाना पुलिस ने 376d 34 आईपीसी 34 पोस्को एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित नाबालिग बालिका का मेडिकल मुआयना कराया गया है. वहीं पीड़िता सहित अन्य के बयान भी दर्ज किए गए हैं. साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042

दर्ज कराए गए मुकदमे में अवगत कराया गया है कि पीड़ित नाबालिग बालिका अपने घर पर सो रही थी. 21 मई की रात को गांव के 2 लोग आए और उसे जबरन घर से उठाकर ले गए और पास में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित नाबालिग बालिका ने अपनी गैंगरेप की घटना परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन कामां थाने पहुंचे जहां रविवार को पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details