राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में मनाई गई गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

राजस्थान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ताओं ने कहीं झाडू लगाकर तो कहीं साइकिल रैली निकालकर महापुरुषों को याद किया.

gandhi jayanti,  lal bahadur shastri jayanti
प्रदेश भर में मनाई गई गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

By

Published : Oct 2, 2020, 7:55 PM IST

बायतु (बाड़मेर).2 अक्टूबर. महात्मा गांधी की जयंती देशभर में मनाई जा रही है. गांधीजी की 151वीं जयंती के मौके पर प्रदेश भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रम किए. भाजपा ने 2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया और लोगों को स्वच्छता व अहिंसा का संदेश दिया. बायतु के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को गांधी जी के आदर्शों से रूबरू कराया.

कांग्रेस ने किसान मजदूर बचाओ के रूप में मनाई महापुरुषों की जयंती

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने की. कांग्रेसियों ने किसान मजदूर बचाओ के रूप में दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई. ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहा मौजूदा वक्त में देश की भाजपा सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है. भाजपा की नीतियों के कारण देश के हालात बहुत दयनीय एवं चिंताजनक बन गए हैं.

माल्यार्पण करके मनाई गई जयंती

पढ़ें:धौलपुर में गांधी जयंती पर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत

प्रमुख चौराहों पर मनाई रंगोली

पाली के सभी प्रमुख चौराहों को नगर परिषद की ओर से रंगोली बनाकर सजाया गया. इसके साथ ही गांधी मूर्ति एवं शास्त्री प्रतिमा के आसपास नगर परिषद की ओर से अच्छी सजावट की गई और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर ने की. इस मौके पर कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की.

जोधपुर के ओसियां में झाडू लगाकर मनाई गई जयंती

ओसियां में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. स्वच्छता अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओंं ने गांधी पार्क में झाडू लगाकर साफ-सफाई की. इस अवसर पर पूर्व सरपंच भगवानदास राठी ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक राजनीति मुक्त अभियान है और देशभक्ति से प्रेरित है, यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी है और इस देश को स्वच्छ देश बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता है.

स्काउड गाइड ने लोगों को कोरोना से किया जागरूक

साइकिल रैली निकालकर लोगों को कोरोना से जागरूक किया

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर दौसा प्रशासन की तरफ से साइकिल रैली निकाली गई और लोगों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर अवेयर किया गया. स्काउट गाइड इस मौके पर शहर भर में साइकिल से रैली निकालकर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लोगों से अपील करते दिखे. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने गांधीजी के योगदानों को याद किया.

नो मास्क नो एंट्री अभियान का आगाज

पढ़ें:अजमेरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर भाजपाइयों ने किया नमन

भाजपा ने कुम्हेर में निशुल्क होम्योपैथिक उपचार शिविर का आयोजन किया

भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल कुम्हेर ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पंचायती धर्मशाला में निशुल्क होम्योपैथिक उपचार शिविर का आयोजन किया.
मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश सिंह जी ने महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी सत्याग्रह एवं अहिंसा के मुख्य स्रोत हैं. जिन्होंने भारत को भारत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई थी.

राजसमंद में भी सादगी से मनाई गई गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती

जिले की भीम देवगढ विधानसभा क्षेत्र के दोनों ही उपखंड मुख्यालयों पर शुक्रवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. देवगढ़ नगर पालिका परिसर में इस अवसर पर विधायक सुर्दशन सिंह रावत ने दण्डियात्रा प्रतिमाओं का विधिवत पूजा अर्चना कर अनावरण किया. इसके बाद विधायक रावत ने ग्राम पंचायत हामेला की बेर से किसान विरोधी बिल के खिलाफ सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जो 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

प्रदेश भर में लोगों ने मनाई गांधीजी की जयंती

जालोर में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

भीनमाल में जीके गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर 'नो मास्क नो एन्ट्री' पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम में एनसीसी केडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया. नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल और पालिका स्टाफ ने गांधी चौक पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details