नगर (भरतपुर).गाड़िया लोहार और घुमन्तु समाज के परिवारों को स्थायी भूमि आवंटन की मांग को लेकर शंखनाथ फाउंडेशन संस्था के संयोजक वेदप्रकाश पटेल के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय के बहार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. गाड़िया लोहार समाज द्वारा पिछले काफी लंबे समय से स्थाई भूमि आवंटन की मांग को लेकर कई बार जिला उपखण्ड स्तर पर मांग को लेकर आंदोलन किए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा मांगों को अनसुना किया जा रहा है.
समाज के लोगों ने मजबूरन विवश होकर के यह कदम उठाया है. गाड़िया लुहारों का कहना है कि वे सड़क किनारे झुग्गियों को बनाकर काफी लंबे अरसे से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. बरसात के दिनों में उनकी झुग्गियों में जहरीले कीड़े मकोड़े भी निकलते रहते है और पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की ओर से आए दिन उनकी झुग्गी झोपड़ियों को हटाने और तोड़ने की धमकियां दी जा रही है.