राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला के खाते से मोबाइल नंबर किया लिंक...रिश्तेदारों के खाते में डाल दिए 6.48 लाख, मामला दर्ज

भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के बैंक खाते से 6.48 लाख रुपए उड़ाने का मामला सामने आया (Fraud with a woman in Bharatpur) है. रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने बैंककर्मियों से मिलीभगत कर अशिक्षित महिला के खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाया. इसके बाद अपने फोन पर महिला का अकाउंट ऐप के जरिए संचालित कर अपने रिश्तेदारों, मित्रों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud with a woman in Bharatpur, money withdrawn from her account,  victim filed case
अशिक्षित महिला के खाते से मोबाइल नंबर किया लिंक और रिश्तेदारों के खाते में डाल दिए 6.48 लाख, मामला दर्ज

By

Published : Aug 9, 2022, 8:52 PM IST

भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अशिक्षित महिला के बैंक खाते से एक बदमाश ने बैंककर्मी से मिलीभगत कर 6.48 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर (Banking fraud in Bharatpur) लिए. आरोपी ने बैंककर्मी के साथ मिलीभगत कर पहले तो पीड़िता के खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया. इसके बाद अपने जान पहचान वाले और रिश्तेदारों के खातों में पीड़िता के खाते से राशि ट्रांसफर कर दी. अब पीड़िता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली थाने में कमला रोड निवासी सिमरन (35) ने मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह हस्ताक्षर करना जानती है और पढ़ी-लिखी नहीं है. पीड़िता का एक बचत खाता शहर के स्टेशन रोड़ स्थित बैंक में है. बीते दिनों जब पीड़िता बैंक गई तो उसे अपने खाते में पैसे कम होने की जानकारी मिली. ऐसे में पीड़िता ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट में पता चला कि पीड़िता के खाते से शहर के राजू उर्फ राधाकिशन ने अपनी बहन अर्चना, भांजा हिमांशु, मित्र राहुल, सुनील कुमार, वैभव, कमल कुमार, दिव्यांशु, भतीजा अर्जुन आदि के खाते में 6 लाख 48 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए.

पढ़ें:एटीएम का पासवर्ड बदल जाने का झांसा देकर शातिर ठग ने बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

आरोपी ने ऐसे लगाई खाते में सेंध: पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने बैंककर्मियों से मिलीभगत कर पहले तो पीड़िता के खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया. मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल पर फोन-पे एप्लीकेशन डाउनलोड किया और उससे पीड़िता के खाते को ऑपरेट करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी ने एक-एक करके अपनी बहन, भांजे और मित्रों के खाते में पीड़िता के खाते से राशि ट्रांसफर कर दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details