भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अशिक्षित महिला के बैंक खाते से एक बदमाश ने बैंककर्मी से मिलीभगत कर 6.48 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर (Banking fraud in Bharatpur) लिए. आरोपी ने बैंककर्मी के साथ मिलीभगत कर पहले तो पीड़िता के खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया. इसके बाद अपने जान पहचान वाले और रिश्तेदारों के खातों में पीड़िता के खाते से राशि ट्रांसफर कर दी. अब पीड़िता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
कोतवाली थाने में कमला रोड निवासी सिमरन (35) ने मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह हस्ताक्षर करना जानती है और पढ़ी-लिखी नहीं है. पीड़िता का एक बचत खाता शहर के स्टेशन रोड़ स्थित बैंक में है. बीते दिनों जब पीड़िता बैंक गई तो उसे अपने खाते में पैसे कम होने की जानकारी मिली. ऐसे में पीड़िता ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट में पता चला कि पीड़िता के खाते से शहर के राजू उर्फ राधाकिशन ने अपनी बहन अर्चना, भांजा हिमांशु, मित्र राहुल, सुनील कुमार, वैभव, कमल कुमार, दिव्यांशु, भतीजा अर्जुन आदि के खाते में 6 लाख 48 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए.