भरतपुर. राजस्थान में MSBU के परीक्षा नियंत्रक के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के जान पहचान वाले और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपयों की मांग की. काफी लोग तो समझ गए और कई को खुद परीक्षा नियंत्रक ने कॉल कर सचेत किया. बावजूद इसके, ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के तीन रिश्तेदारों को झांसे में लेकर 25 हजार रुपये हड़प लिए. अब डॉ. फरबट सिंह ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरबट सिंह ने बताया कि मंगलवार को व्हाट्सएप पर (Fraud Case in Bharatpur) उनका फोटो लगाकर उन्हीं के नाम से जान पहचान वालों को अज्ञात शख्स ने मैसेज कर पैसों की मांग की. दिन भर में काफी लोगों को ये मैसेज भेजे गए, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने डॉ. फरबट सिंह को फोन कर इस संबंध में बात की तो हकीकत का खुलासा हुआ.