राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud Case : प्लॉट दिलाने के नाम पर दोस्त की विधवा से ठग लिए 15 लाख रुपए, अब न्याय के लिए भटक रही महिला - प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला

भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया (Fraud with widow in Bharatpur) है. महिला को उसके पति के दोस्त ने प्लॉट दिलाने के लिए 15 लाख रुपए ले लिए, लेकिन प्लॉट नहीं दिलवाया. पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

Fraud in the name of plot purchase in Bharatpur, widow appeals to SP for justice
प्लॉट दिलाने के नाम पर दोस्त की विधवा से ठग लिए 15 लाख रुपए, अब न्याय के लिए भटक रही महिला

By

Published : Jun 20, 2022, 7:54 PM IST

भरतपुर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला से पति के दोस्त ने ही प्लॉट खरीदवाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठग (Fraud in the name of plot purchase in Bharatpur) लिए. महिला ने करीब एक माह पूर्व थाने में मामला दर्ज कराया. लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने घटना को लेकर अब जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

गुंडवा गांव निवासी पीड़िता ऊषा शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 23 नवंबर, 2000 को गुंडवा निवासी संतोष शर्मा से हुई थी. कुम्हेर क्षेत्र के जलसिंह जाट महिला के पति का अच्छा दोस्त है. आरोपी का महिला के घर आना-जाना रहता था. 25 अगस्त, 2017 को पीड़िता के पति संतोष का निधन हो गया. उस वक्त आरोपी जलसिंह ने महिला का काफी सहयोग किया. बाद में संतोष ने पीड़िता को भरतपुर शहर में एक प्लाट दिलाने की बात कही. महिला ने विश्वास में आकर 26 मार्च, 2018 को अपने बैंक खाते के चैक के जरिए 15 लाख रुपए की रकम प्लाट खरीदने के लिए जलसिंह के खाते में ट्रांसफर कर दी.

पढ़ें:5 साल पहले किराएदार ने विधवा महिला से की थी साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी, अब तक नहीं मिला न्याय

पीड़िता ने बताया की कई साल गुजरने के बाद भी ना तो जलसिंह ने प्लाट दिलाया और ना ही पैसा वापस लौटा रहा है. हर बार झूठा आश्वासन देकर वापस लौटा देता है. पीड़िता ने बताया कि 11 मई को जब पीड़िता उसके घर पैसे मांगने गई, तो आरोपी ने पैसा वापस लौटाने से इनकार कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में पीड़िता ने गत 20 मई को कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज कराया. लेकिन एक माह बाद भी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details