भरतपुर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला से पति के दोस्त ने ही प्लॉट खरीदवाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठग (Fraud in the name of plot purchase in Bharatpur) लिए. महिला ने करीब एक माह पूर्व थाने में मामला दर्ज कराया. लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने घटना को लेकर अब जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
गुंडवा गांव निवासी पीड़िता ऊषा शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 23 नवंबर, 2000 को गुंडवा निवासी संतोष शर्मा से हुई थी. कुम्हेर क्षेत्र के जलसिंह जाट महिला के पति का अच्छा दोस्त है. आरोपी का महिला के घर आना-जाना रहता था. 25 अगस्त, 2017 को पीड़िता के पति संतोष का निधन हो गया. उस वक्त आरोपी जलसिंह ने महिला का काफी सहयोग किया. बाद में संतोष ने पीड़िता को भरतपुर शहर में एक प्लाट दिलाने की बात कही. महिला ने विश्वास में आकर 26 मार्च, 2018 को अपने बैंक खाते के चैक के जरिए 15 लाख रुपए की रकम प्लाट खरीदने के लिए जलसिंह के खाते में ट्रांसफर कर दी.