राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इस गांव में संचालित होता है तंत्र विद्या का गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई हैरान करने वाली कहानी - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के भरतपुर में ठग भोले भाले लोगों को (Tantra Vidya Fraud in Bharatpur ) तंत्र विद्या कर पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कामां के अकाता गांव में सामने आया है, जहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तांत्रिक सहित अन्य आधा दर्जन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Tantra Vidya Fraud in Bharatpur
तंत्र विद्या का गैंग

By

Published : Sep 18, 2022, 10:27 PM IST

कामां (भरतपुर).राजस्थान के भरतपुर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई (Fraud in pretext of Tantra Vidya) है. कामां क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां तंत्र विद्या का गैंग संचालित होता है. वहीं, तंत्र विद्या कर पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तार किया है. आखिर क्या है पूरा मामला ? यहां जानिए...

कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि जयपुर निवासी रमेश पुत्र रतन लाल ने गांव विरार निवासी कयूम पुत्र हब्बड बगैरा आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. जिसमें उल्लेख किया गया कि तंत्र विद्या से पैसा दोगुना करने का झांसा देकर छल पूर्वक 3 लाख से अधिक रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए हैं. इस मामले में पुलिस ने कयूम पुत्र हब्बड निवासी विरार थाना कामां एवं देवेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी कस्बा खो नागौरी जिला जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. तांत्रिक सहित षड्यंत्र में शामिल अन्य ठग बदमाशों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें.अंधविश्वास की हद: सांप काटने से युवक की मौत के बाद तांत्रिक के पास पहुंचे परिजन, जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक करता रहा बाबा

साइबर तकनीकी यूनिट टीम का रहा महत्वपूर्ण रोल :कामां थानाधिकारी (Fraud in pretext of doubling money) दौलत साहू ने बताया कि तंत्र विद्या कर पैसा दोगुना करने के मामले की लगातार शिकायत मिल रही थी. जहां मामले में साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम के बलदेव सिंह एवं वीरेंद्र सिंह सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. टीम ने अपना जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है, जिससे ठगी की वारदातों पर अंकुश लग सके. वहीं, मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया भी बेहद गंभीर हैं. जिनके निर्देशन में साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

आकाता गांव में चलता है तंत्र विद्या का कारोबार :कामां थानाधिकारी दौलत साहू (Case of Money doubling from Tantra Vidya) ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि आकाता गांव निवासी साहब खान तांत्रिक का कारोबार चलाता है. इस ग्रुप में आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं, जो भोले भाले लोगों को फसाकर साहब खान के पास लेकर आते हैं. उन लोगों को साहब खान द्वारा कमीशन दिया जाता है.

यह कारोबार काफी लंबे समय से क्षेत्र में संचालित है, जिसके लिए पुलिस जाल बिछा कर तैयार (Tantra Vidya Fraud in Bharatpur) बैठी थी. साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस को इस गिरोह के मुख्य सरगना तांत्रिक सहित अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details